हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 18 अगस्त 2025*
आज कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत जिला स्वास्थ्य समिति ( शासी निकाय) की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया
।
कार्यक्रम प्रबंधक संजीव राठौर द्वारा बैठक के प्रमुख बिंदुओं के विषय में अवगत कराया गया।
एम ओ आई सी असमोली को निर्देशित करते हो कहा की ग्राम पंचायत में जाकर आकांक्षात्मक विकासखण्डों के बिंदुओं पर चर्चा करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में जिस अधिकारी के स्तर पर प्रगति कम है उसकी कठोर चेतावनी जारी की जाए।
पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी)] को लेकर जिलाधिकारी ने जानकारी प्राप्त की एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देशित किया।
सैम बच्चों की ई - कवच पर फीडिंग को लेकर जानकारी प्राप्त की तथा संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक सीएचसी पर एक वार्ड आरक्षित करते हुए पोषण पुनर्वास केंद्र को स्थापित करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने जायंट्स ग्रुप की महिला सदस्यों के साथ एएनएम तथा आशा एवं आंगनबाड़ी की बैठक को लेकर एम ओ आई सी को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। गर्भवती महिलाओं से संबंधित जो भी बिंदु है उनका विशेष ध्यान में रखें।
जिलाधिकारी ने वीएचएसएनडी सत्र पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा वजन एवं माप मशीन लाये जाने को लेकर जानकारी प्राप्त की तथा जिला पंचायती राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में स्टेडियोमीटर, बच्चों के वजन माप मशीन नहीं हैं वहां मशीन से संतृप्त कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आकांक्षात्मक ब्लॉक को प्राथमिकता पर रखने के निर्देश दिए।
संस्थागत प्रसव को लेकर भी जानकारी प्राप्त की एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जिलाधिकारी ने कहा कि होम डिलीवरी प्रत्येक दशा में बंद हो जानी चाहिए प्रसव पर विशेष ध्यान दें।
जननी सुरक्षा योजना को लेकर भी चर्चा की तथा जेएसवाई के अन्तर्गत भुगतान को लेकर निर्देशित किया कि शीघ्र भुगतान कराना सुनिश्चित करें। जेएसवाई के भुगतान को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने अर्बन पीएचसी पर कार्य कराए जाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।
आयुष एमडब्ल्यूसी नंदरौली एवं बेरनी पर मनरेगा से कार्य कराए जाने हेतु जिला पंचायती राज अधिकारी को निर्देशित किया उन्होंने कहा की कार्य यथाशीघ्र पूर्ण किया जाए।
सीडीपीओ जुनावई को एनआरसी में बच्चे भर्ती न कराने पर कठोर चेतावानी जारी करने के लिए जिलाधिकारी में संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देशित किया।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा की समस्त स्थान पर गर्भ संस्कार केंद्र बनाए जाए।
आभा आईडी को लेकर जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त संबंधित अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं नगर पंचायत के पत्र जारी किया जाए की आभा आईडी में सहयोग करें।
एनक्यूएएस वाले केंद्रों पर कार्य कराए जाने हेतु जिला पंचायतीराज अधिकारी को निर्देशित किया एवं गुन्नौर में अन्य ब्लॉक से एएनएम पोस्ट किए जाने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने टीकाकरण के विषय में जानकारी प्राप्त कि एवं संबंधित को निर्देशित किया।
एनीमिया की जांच को लेकर जिलाधिकारी ने कहा कि विकासखंड गुन्नौर में एक अभियान चला कर जांच का शुभारंभ किया जाए।
स्वास्थ्य विभाग के द्वारा टीवी रोगियों को 35 किट वितरण की गई।
इसके उपरांत भारतीय चरित्र निर्माण संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष श्री रामकृष्ण गोस्वामी जी द्वारा भगवतगीता के श्लोकों एवं सूत्रों पर चर्चा की आत्मा एवं परमात्मा के विषय में जानकारी दी गयी।
उन्होंने कहा कि सभी लोग निष्ठा के साथ कार्य कर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तरुण पाठक, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पंकज विश्नोई, समस्त एमओआईसी, डीपीओ आईसीडीएस महेश कुमार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी उपेंद्र कुमार पांडेय एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।