हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 21 अगस्त 2025
आज कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डाॅ. राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में पशुधन विभाग की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ शैलेन्द्र सिंह ने पूर्व में की गई बैठक की बिंदुओं के बारे में जानकारी दी गयी।
गौशाला निर्माण को लेकर जिलाधिकारी ने जानकारी प्राप्त की उन्होंने संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
गौ संरक्षण को लेकर जिलाधिकारी ने संबोधित को निर्देशित करते हुए कहा कि शत प्रतिशत गौ संरक्षण कराना सुनिश्चित करें। आगामी गणेश चौथ मेला के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने निराश्रित गौ वंशो के संरक्षण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
गौशालाओं के विस्तारीकरण को लेकर चर्चा की गयी। जिन गौशालाओं में कार्य अपूर्ण हैं उनको पूर्ण कराने के लिए निर्देशित किया गया।गौशालाओं में खड़ंजा ढलान वाले बनाने को निर्देश दिए।
वर्ड फ्लू को लेकर भी समीक्षा बैठक की गयी।
जिले की सीमाओं पर क्या क्या कार्यवाही चल रही है उसको लेकर जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पोल्ट्री फार्म की निगरानी को लेकर पशु चिकित्सा अधिकारी क्या कार्य कर रहे हैं उसको लेकर भी जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि वर्ड फ्लू के लक्षण एवं प्रसार तथा रोकथाम की जागरुकता के लिए पोल्ट्री फार्म के स्वामियों को जागरूक किया जाए ताकि जनपद में इसका प्रभाव न पड सके। वैक्सीनेशन, मास्क, आदि को लेकर भी जानकारी प्राप्त की।वन विभाग के प्रभागीय वनाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि अगर कहीं पक्षी संदिग्ध अवस्था में मृत पाए जाएं तो उसकी सूचना शीघ्र पशुधन विभाग को उपलब्ध करायी जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, प्रभागीय वनाधिकारी प्रीति यादव,जिला विकास अधिकारी राम आशीष , मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. शैलेंद्र सिंह , उप जिलाधिकारी सम्भल विकास चन्द,जिला पंचायती राज अधिकारी उपेन्द्र कुमार पाण्डेय, एवं समस्त खंड विकास अधिकारी तथा समस्त पशु चिकित्सा अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद सम्भल।