हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 21अगस्त 2025
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के माननीय सदस्य श्री प्रियांक कानूनगो का दिनांक 25 अगस्त 2025 को जनपद भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। माननीय सदस्य जनपद के आकांक्षी विकास खण्डों का अधिकारिक दौरा करेंगे। इस यात्रा का उद्देश्य मानवाधिकारों और समावेशी विकास से संबंधित प्रमुख विषयगत क्षेत्रों की कार्यान्वयन स्थिति और जमीनी स्तर की वास्तविकताओं की व्यापक समीक्षा करना है। मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट ने बताया कि समीक्षा के दौरान बच्चों, युवाओं, छात्रों, पेंशन भोगियों, वरिष्ठ नागरिकों और अन्य सामुदायिक प्रतिनिधियों सहित संबंधित हितधारकों से भी संवाद करेंगे। संबंधित हितधारकों को इस आशय की सूचना प्रसारित की जा रही है।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।