हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
माननीय सांसद सारण की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक
सारण सांसद श्री राजीव प्रताप रूडी की अध्यक्षता में शुक्रवार को श्री भिखारी ठाकुर प्रेक्षा गृह , छपरा में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की गई।
सबसे पहले 23 दिसंबर 2024 को आहुत "दिशा" की विगत बैठक में उठाये गये बिंदुओं के अनुपालन को लेकर एक एक कर चर्चा की गई।जिला में विभिन्न सड़क परियोजनाओं को लेकर किये जा रहे भू-अर्जन की प्रक्रिया में तेजी लाते हुये सभी भू-धारियों को नियमानुसार मुआवजे का त्वरित भुगतान सुनिश्चित कराने को कहा गया।
सभी सड़कों के किनारे स्थित वृक्षों की जिओ टैगिंग के संदर्भ में वन प्रमण्डल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सारण जिलान्तर्गत 8 नोटिफाइड सड़कों के किनारे स्थित सभी वृक्षों की जिओ टैगिंग कराई गई है। अन्य सरकारी भूमि पर स्थित सभी वृक्षों की जिओ टैगिंग कराकर सभी वृक्षों की सूची को गजट में प्रकाशित कराने को कहा गया।
बुडको के पदाधिकारी ने बताया कि नगर निगम छपरा में पाइपलाइन बिछाने के क्रम में क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मती बुडको द्वारा की गई है। इसकी जाँच जिला स्तरीय टीम से कराने का निर्णय लिया गया। नगर निगम छपरा में लगभग 32 हजार घरों में पेयजल कनेक्शन दिया गया है। इसका सत्यापन सभी वार्ड पार्षदों से कराने को कहा गया। नगर निगम में नये पेयजल कनेक्शन हेतु सर्वेक्षित 9951 घरों में कनेक्शन देने के लिये बुडको द्वारा निविदा निकाली गई है, इसका क्रियान्वयन प्राथमिकता से कराने का निदेश दिया गया।
विकास की विभिन्न परियोजनाओं से संबंधित न्यायालय में चल रहे मामलों की सूची भी अगली बैठक में प्रस्तुत करने को कहा गया।जिलान्तर्गत निर्मित सभी सामुदायिक शौचालयों के क्रियाशीलता की हर 15 दिनों में नियमित जाँच कराने को कहा गया।
खैरा बाजार में यातायात को सुगम बनाने के लिये बायपास सड़क के निर्माण हेतु स्थल सर्वे कर प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया।जिला अंतर्गत विभिन्न विभागों की सड़कों पर निर्मित पुलों की सूची बनाकर उनकी जिओ टैगिंग कराने तथा सभी पुलों का अद्यतन हेल्थ ऑडिट कराने को कहा गया। आवश्यकतानुसार उपयुक्त स्थलों पर नये पुल के निर्माण तथा पुराने पुलों की मरम्मती का प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया।
जिलान्तर्गत कहीं भी बसों एवं अन्य सवारी वाहनों से बस स्टैंड के नाम पर अवैध वसूली के खिलाफ त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को अविलंब कार्रवाई करने को कहा गया। जिला परिषद की पूर्व के नोटिफाइड बस स्टैंड को वर्त्तमान परिस्थिति के आधार पर डिनोटिफाइड कराने हेतु कार्रवाई करने को कहा गया। साथ ही जिला में विभिन्न स्थलों पर आवश्यकतानुसार नये अधिसूचित बस स्टैंड के निर्माण हेतु स्थल चिन्हित कर प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया।
जिला के विभिन्न बाजारों में अस्थाई एवं स्थाई अतिक्रमण के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। जिला के सभी सरकारी विद्यालयों एवं अन्य सरकारी संस्थानों में अतिक्रमण को चिन्हित कर अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु प्रभावी कार्रवाई करने को कहा गया। सभी संस्थानों की जमीन की मापी अंचलाधिकारी सुनिश्चित करेंगे तथा हर तरह के अतिक्रमण को चिन्हित कर इसे हटाने हेतु प्रभावी कार्रवाई करेंगे।
ग्रामीण कार्य विभाग के अधीन की सड़कों के निर्माण एवं मरम्मती कार्य मे गुणवत्ता के मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करने का स्पष्ट निदेश दिया गया।
कार्यपालक अभियंता बुडको द्वारा बताया गया कि छपरा शहर में खनुआ नाला के निर्माण का शेष कार्य दो महीने के अंतर्गत पूरा कर लिया जायेगा। इसमें निर्धारित समय सीमा का अनुपालन सुनिश्चित करने का निदेश बुडको को दिया गया।
सोनपुर आयोजना क्षेत्र एवं छपरा आयोजना क्षेत्र अंतर्गत बगैर वैध प्रक्रिया के अनुपालन के निर्मित / निर्माण होने वाले भवनों को विद्युत संबंध नहीं दिया जायेगा, इस संबंध में अधीक्षण अभियंता विद्युत को स्पष्ट कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया।
सोनपुर में पहलेजा घाट से लालू चौक तक पूर्व के रेलवे के मीटर गेज लाइन की जगह सड़क निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार कर उचित स्तर से पहल करने को कहा गया।
सांसद ने कहा कि शहरी निकायों एवं ग्रामीण विकास से संबंधित योजनाओं को लेकर अलग से बैठक की जायेगी।
माननीय सांसद ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा गंडक नदी नहर परियोजना के तहत लगभग 5860 करोड़ रुपये की महत्वाकांक्षी परियोजना की स्वीकृति दी गई है। इसके तहत नहर के माध्यम से टेल एन्ड तक सभी खेतों में पानी उपलब्ध होगा। खेतों में पानी की उपलब्धता को एक केंद्रीयकृत कियोस्क के माध्यम से रेगुलेट किया जायेगा।
प्रत्येक प्रखंड में एक छोटे अग्निशामक वाहन की उपलब्धता हेतु विभाग को प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया।
बैठक में माननीय मंत्री सूचना एवं प्रावैधिकी विभाग श्री कृष्ण कुमार मंटू, विधायक श्री जनक सिंह, विधान पार्षद श्री सच्चिदानंद राय, विधान पार्षद डॉ वीरेन्द्र नारायण यादव, महापौर छपरा नगर निगम श्री लक्ष्मी नारायण गुप्ता, जिला परिषद अध्यक्षा श्रीमती जयमित्रा देवी, विभिन्न प्रखंड प्रमुख, नगर निकायों के मुख्य पार्षद ,जिलाधिकारी श्री अमन समीर, पुलिस अधीक्षक डॉ० कुमार आशीष, वन प्रमण्डल पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, नगर आयुक्त, विभिन्न तकनीकी एवं गैर तकनीकी विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी , सभी अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी आदि जुड़े थे।