हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
आज द्वितीय सत्र में विकासखण्ड असमोली के प्राथमिक विद्यालय बिलालपत में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल का किया गया आयोजन
सम्भल (बहजोई) 22अगस्त 2025
आज विकासखंड असमोली के प्राथमिक विद्यालय बिलालपत में जिलाधिकारी डाॅ.राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में द्वितीय सत्र में ग्राम चौपाल गाँव की समस्या,गाँव में समाधान का आयोजन किया गया।
जिसमें विभिन्न विभागों जैसे स्वास्थ्य विभाग,आईसीडीएस विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग एवं अन्य विभागों द्वारा कैम्प एवं शासन की योजनाओं से संबंधित स्टाल लगाए गये ताकि ग्रामीण लोग शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें।
आईसीडीएस विभाग से सीडीपीओ रचना यादव द्वारा विभाग से संबंधित प्रमुख योजनाओं के विषय में ग्रामीणों को जानकारी प्रदान की। स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत विभाग से संबंधित प्रमुख योजनाओं आयुष्मान गोल्डन कार्ड, टीकाकरण, एएनसी जांच आदि के विषय में ग्रामीणों को बताया गया। कृषि विभाग द्वारा कृषि से संबंधित योजनाओं के विषय में जानकारी दी तथा सरसों के बीज की निशुल्क मिनी किट तथा श्रीअन्न के बीज की मिनी किट के विषय में भी बताया। कृषि यंत्रीकरण, सोलर पम्प, फैमिली आईडी, फार्मर रजिस्ट्री, तथा एफपीओ के गठन तथा उसके लाभ के विषय में भी बताया गया।
ग्राम चौपाल के अन्तर्गत नीति आयोग के आकांक्षात्मक ब्लॉक से संबंधित बिन्दुओं पर चर्चा की तथा आशा डायरी को चेक किया तथा संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि गर्भवती माताओं पर विशेष ध्यान दिया जाए।कोई भी प्रसव गाँव में एवं दाई के माध्यम से न हो।डायबिटीज एवं हाइपरटेंशन की जांच के विषय में भी जानकारी प्राप्त की तथा सीएचओ को निर्देशित करते हुए कहा कि जांच शत प्रतिशत हो। 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के आयुष्मान गोल्डन कार्ड शत प्रतिशत बने।अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी राशनकार्ड के विषय में जानकारी प्राप्त की। ग्रामीण आवासों के विषय में भी जाना। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से अनुरोध किया कि सभी लोगों अपने बच्चों को विद्यालय में भेजें तथा मदरसों आदि में किसी अन्य समय भेजें। जिलाधिकारी ने फार्मर रजिस्ट्री एवं फैमिली आईडी के विषय में जानकारी प्राप्त की तथा संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि गाँव को फार्मर रजिस्ट्री एवं फैमिली आईडी से शतप्रतिशत संतृप्त किया जाए। एबीपी कार्यक्रम अर्थात आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के विषय में ग्रामीणों को जागरूक किया।गर्भवती महिलाओं के एएनसी जांच पंजीकरण के विषय में जानकारी प्राप्त की एवं संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि गर्भवती महिलाओं की 4 जांच आवश्य की जाएं।समय से टीकाकरण किया जाए। कक्षा 3 एवं कक्षा 5 तथा कक्षा 8 के बच्चे गणित एवं भाषा में दक्ष होने चाहिए । 30 वर्ष से अधिक आयु के लोगों की डायबिटीज एवं हाइपरटेंशन जांच शत प्रतिशत की जाए। 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए गोल्डन कार्ड बनवाए जाएगा। कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्र चंदौसी में एडमिट कराए जाएं।
जिलाधिकारी ने साफ सफाई को लेकर कहा कि ग्राम की साफ सफाई में ग्रामीण भी सहयोग करें तथा अपने आस पास की सफाई रखें।हर घर के आगे सोख्ता बने। सड़क पर कोई भी घूरा न डाले यह भी सुनिश्चित किया जाए। प्राथमिक विद्यालयों तथा आयुष्मान आरोग्य मंदिरों को अच्छा बनाया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि माह के प्रथम एवं अंतिम दिन ग्राम कुल के सदस्य रैली निकालें। जिस ग्राम में ग्राम चौपाल लगे उस ग्राम में चौपाल से पहले फार्मर रजिस्ट्री शत प्रतिशत तथा फैमिली आईडी एवं गोल्डन कार्ड से संतृप्त हो जाए। जिलाधिकारी ने एबीपी कार्यक्रम अर्थात आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के विषय में भी ग्रामीणों को जागरूक किया।
जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों से वार्ता की तथा उनसे स्वाध्याय करने के लिए निर्देशित किया। विद्यालय में जलभराव की स्थिति न बन पाए उसके लिए ग्राम प्रधान को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्यालय में मिट्टी भराव कराते हुए इसका सौन्दर्यीकरण किया जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह, जिला विकास अधिकारी राम आशीष, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी माधवी पाण्डेय,जिला पंचायती राज अधिकारी उपेन्द्र कुमार पाण्डेय, खण्ड विकास अधिकारी असमोली आदेश कुमार एवं ग्राम प्रधान एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।