हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 21 अगस्त 2025
आज कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में मिशन शक्ति, आईसीडीएस आंगनबाड़ी केन्द्र निर्माण एवं भीख से सीख कार्यक्रम को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के अन्तर्गत जिलाधिकारी द्वारा सर्व प्रथम भीख से सीख कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गयी। बच्चों के एफिडेविट तथा बर्थ सर्टिफिकेट को लेकर चर्चा की गयी एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि आधार कार्ड बनवाने को लेकर संबंधित उप जिलाधिकारी का सहयोग लें जिससे सत प्रतिशत बच्चों के आधार कार्ड बन सकें।
मिशन शक्ति को लेकर आकांक्षात्मक ब्लॉक से संबंधित बिन्दुओं के विषय में जानकारी प्राप्त की तथा कन्या सुमंगला की प्रगति विभाग वार प्राप्त की गयी।
जिलाधिकारी ने कहा कि संस्थागत प्रसव की जागरूकता के क्षेत्र में कार्य करें । समाज सेविका संगीता भार्गव ने मिशन शक्ति के अन्तर्गत उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों से जिलाधिकारी को अवगत कराया एवं जिलाधिकारी ने गर्भ दिव्य संस्कार केंद्र बनाए जाने को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि सीएचसी चंदौसी में स्थापित पोषण पुनर्वास केन्द्र ( एन आर सी) के समान प्रत्येक ब्लॉक के सीएचसी पर चार- चार बेड आरक्षित कर एन आर सी के पैरामीटर पर कार्य किया जाएगा। जिलाधिकारी ने आकांक्षात्मक ब्लॉक असमोली एवं गुन्नौर के अन्तर्गत सैम एवं मैम बच्चों की संख्या के विषय में जानकारी प्राप्त की गयी एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण कार्यों को लेकर विकासखण्ड वार जानकारी प्राप्त की गयी। जिलाधिकारी ने आर ई डी विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण तीव्र गति से एवं गुणवत्ता पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। नहीं तो कारण बताओं नोटिस जारी किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस को निर्देशित करते हैं जिन कर्मचारियों के द्वारा कार्य नहीं किया जा रहा है उनको कठोर चेतावनी जारी करते हुए आवश्यक दिशा निर्देशित किया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा की वीएचएनडी सत्र पर समस्त आंगनबाड़ी अपने उपकरण सहित उपस्थित रहे इसको प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी ने समस्त सीडीपीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि अपना अपना कार्य लक्ष्य के सापेक्ष करने से निश्चित करें किसी भी दशा में लापरवाही संज्ञान बनाए।
जिलाधिकारी ने दिव्यांगजन स्कूल को लेकर भी चर्चा की एवं संबंधित को साफ सफाई के लिए निर्देशित किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, जिला प्रोबेशन अधिकारी चन्द्र भूषण तथा डीपीओ आईसीडीएस महेश कुमार, समाज सेविका संगीत भार्गव, निधि पटेल, उडान ग्रुप बबराला से ममता राजपूत एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।