हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल (बहजोई) 21 अगस्त 2025
आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी डाॅ.राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में ग्राम्य विकास विभाग के कार्यों के सम्बन्ध में बैठक का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी ने समस्त ग्राम विकास के कार्यों के विषय में जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक दिशा निर्देशित किया।
फैमिली आई डी एवं फॉर्मर रजिस्टर की प्रगति पर जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा की प्रत्येक दिशा में प्राथमिकता के आधार पर कार्य किया जाए।
आवासों की प्रगति को लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये और उन्होंने कहा की आवास की प्रगति जो खराब है उसको शतप्रतिशत ठीक कराया जाए।ग्राम चौपाल को लेकर भी चर्चा की गयी तथा जिलाधिकारी ने दिव्यांगों के घर मुलाकात, आवास, अंत्योदय परिवार तथा सैम मैम बच्चे, एबीपी कार्यक्रम पर चर्चा की गयी, मोबाइल वैन तथा सम्भल एप का प्रयोग को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि दिव्यांगों को मिशन बनाना है। क, ख, ग, घ गतिविधि पर चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद को निपुण बनाना है। एक पुष्प एवं एक पुस्तक अभियान पर भी चर्चा की गयी उन्होंने कहा कि इसको एक अभियान के रूप में ले। आदर्श ग्राम तथा गर्भ संस्कार केंद्र, प्लास्टिक मुक्त नगर एवं ग्राम पंचायत को लेकर भी चर्चा की गयी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह,जिला विकास अधिकारी राम आशीष, जिला पूर्ति अधिकारी शिवि गर्ग, जिला दिव्यांगजन एवं सशक्तिकरण अधिकारी माधवी पाण्डेय एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।