गोरखपुर को मिली सौगात की उम्मीद, सांसद रवि किशन ने गडकरी से रखी तीन बड़ी परियोजनाओं की मांग
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जनपद में (1)- NH-24 & NH-27 का आपस में कनेक्टविटी बढ़ाने एवम् (2)- गोरखपुर इंडस्ट्रियल डेपलपमेंट अथॉरिटी के विभिन्न सेक्टरों एवं विकसित हो रहे वृहद औद्योगिक क्षेत्र में लिंक कनेक्टविटी बढ़ाने हेतु "गोरखपुर इंडस्ट्रियल बाईपास" के नाम से नया फोरलेन रोड निर्माण के सम्बन्ध में।
गोरखपुर-लखनऊ राजमार्ग एन०एच०-27 को फोर लेन रोड से सिक्स-लेन रोड में परिवर्तन करने के सम्बन्ध में।
एन0एच0-24 (वाराणसी-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग) से गोरखपुर महानगर के अन्दर सीधा एवं सुगम आवागमन हेतु सिक्टौर चौराहा अथवा खोराबार-तिराहा तक वैकल्पिक मार्ग / लिंक रोड विकसित करने के सन्दर्भ में।