हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 28 अगस्त 2025*
आज कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ.राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में जनपद के सीबीएसई बोर्ड एवं आईसीएसई बोर्ड के विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के साथ एनसीईआरटी की पुस्तकों को लागू करने तथा जिन विद्यालयों पर अर्थ दंड लगाया गया था तथा विद्यालयों पर लगाए गये अर्थदण्ड को जमा ने करने एवं शुल्क का ऑडिट रिपोर्ट पर विचार विमर्श को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम जिला विद्यालय निरीक्षक श्यामा कुमार ने बताया कि जिन विद्यालयों पर अर्थदण्ड लगाया गया है अभी तक दो विद्यालयों ने अर्थ दंड जमा नहीं किया है जिसको लेकर जिलाधिकारी ने कहा कि अगर एक दिवस के अंदर अर्थ दंड विद्यालय जमा नहीं करते हैं तो 5 लाख का अर्थ दंड लगाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
इसके उपरांत जनपद में संचालित अंग्रेजी मीडियम के स्कूलों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें जिला विद्यालय निरीक्षक ने संबंधित बिंदुओं के विषय में मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया जिसको लेकर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि भौतिकवादी संस्कृति को ना अपना कर भारतीय संस्कृति को अपनाएं।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि भारत राष्ट्रीय निर्माण कार्य के लिए भारतीय संस्कृति ज्ञान बहुत जरूरी है उसके अनुसार बच्चों को ज्ञान दिया जाए उन्होंने कहा की नीति आयोग के सभी पैरामीटरों पर विशेष ध्यान दिया जाए और उनको संज्ञान में लेते हुए बच्चों को उच्च शिक्षा प्रदान की जाए।
उन्होंने कहा कि समस्त प्रधानाचार्य एवं अध्यापक कर्तव्य का पालन करें अधिकारों की अनावश्यक मांग ना करें अगर समस्त प्रधानाचार्य एवं अध्यापक अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे तो बच्चे उच्च शिक्षा पाकर भारत के निर्माण में अपना योगदान दे सकेंगे।
जिलाधिकारी ने समस्त प्रधानाचार्य एवं अध्यापकों से कहा कि परीक्षा के परिणाम का भी विशेष ध्यान रखा जाए बच्चों को अच्छी एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दें जिससे हमारा रिजल्ट अच्छा आए उन्होंने कहा कि अध्यापक को बच्चों के प्रति समर्पित रहना चाहिए जिससे बच्चों को अच्छी शिक्षा दे सकें उन्होंने कहा कि अध्यापकों की जो भी समस्या है उसको भी गंभीरता से लेते हुए निस्तारण किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि मनुष्य की शिक्षा ही राष्ट्र निर्माण में कार्य करती है जिलाधिकारी ने कहा कि जैसी शिक्षा वैसा समाज शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, जिला विद्यालय निरीक्षक श्यामा कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा सहित समस्त सीबीएसई एवं आईसीएसई के विद्यालयों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।
