गणेश पूजा व बारावफात को लेकर कोतवाली सर्कल के तीनों थाने राजघाट, तिवारीपुर और कोतवाली पर शांति समिति की हुई बैठक
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर त्योहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए एसएसपी राजकरन नैय्यर के निर्देश व एसपी सिटी अभिनव त्यागी के पर्यवेक्षण में सीओ कोतवाली ओंकार दत्त तिवारी की अध्यक्षता में कोतवाली सर्कल के तीनों थाने पर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान सभी आयोजको को सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस के बारे में अवगत कराया गया। बैठक में तीनों थाना के संभ्रांत नागरिक ,गणेश पूजा समिति के आयोजक और मुतवल्ली के साथ समाजसेवी भी मौजूद रहे।
सीओ कोतवाली ओंकार दत्त तिवारी ने कहा कि आज कोतवाली सर्कल के राजघाट, तिवारीपुर और कोतवाली थाने पर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, त्योहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिले की पुलिस पूरी तरीके से मुस्तैद है। बैठक के दौरान सभी आयोजकों को निर्देशित किया गया है कि पंडाल में आरती के समय डीजे साउंड बंद कर देना है डीजे पर किसी प्रकार का अमर्यादित गाना नहीं बजाना है जिससे किसी की भावना आहत हो, ना ही कोई आपत्तिजनक भाषण देना है । त्योहार को सकुशल संपन्न कराने में गणेश पूजा समिति द्वारा जुलूस में वालंटियर तैनात रहेंगे उनके गले में आई कार्ड या कोई अलग तरह की पहचान होनी चाहिए जिससे पता चल सके कि यह वालंटियर हैं डीजे सॉन्ग पंडाल के आरती स्थान से 100 मीटर पहले और 100 मीटर बाद बंद कर देना है नियमों का पालन न करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जुलूस के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है और पुलिस बल तैनात रहेंगे कोई भी जुलूस बिना नोडल अधिकारी या पुलिस बल के नहीं निकलेगा। आयोजक मंडल के जो वॉलिंटियर होंगे वह ट्रैफिक व्यवस्था को कंट्रोल करने में पुलिस की मदद करेंगे।
राजघाट थाने के थाना प्रभारी सदानंद सिन्हा,तिवारीपुर थाना प्रभारी गौरव कुमार वर्मा ,कोतवाली थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने अपने-अपने थाने पर सभी संभ्रांत नागरिकों गणेश पूजा समिति के आयोजक,मुतवल्ली के साथ सीओ कोतवाली की मौजूदगी में शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के बारे में सभी को अवगत कराया गया है पुलिस हर पहलू पर निगाह बनाए हुए हैं त्यौहार में खलल डालने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्यवाही करेगी।