फिरोजाबाद।
नगर निगम में महिला पार्षद ने कटोरा लेकर मांगी भीख, बोलीं – “जनता से वोट की भीख मांगी थी, अब विकास के लिए भीख मांग रही हूं”
फिरोजाबाद।
नगर निगम परिसर में उस समय हल चल का माहौल हो गया जब भाजपा की वार्ड नंबर-6 की महिला पार्षद उषा देवी ने हाथ में कटोरा लेकर जनता से भीख मांगी। इस अनोखे विरोध प्रदर्शन से पूरे निगम में अफरा-तफरी मच गई।
पार्षद उषा देवी का आरोप है कि उनके वार्ड में कोई भी विकास कार्य नहीं कराया जा रहा है और नगर निगम प्रशासन द्वारा उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “मैंने जनता से वोट की भीख मांगी थी और अब उनके विकास के लिए भीख मांग रही हूं। कई बार नगरायुक्त और महापौर से शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।”
पार्षद का यह विरोध प्रदर्शन मीडिया की सुर्खियों में रहा। वहीं, इस पूरे मामले पर सफाई देते हुए सहायक नगर आयुक्त रविन्द्र प्रताप सिंह ने दावा किया कि संबंधित वार्ड में अब तक कई विकास कार्य पूरे कराए जा चुके हैं, जबकि एक कार्य निविदा की प्रक्रिया में है। उन्होंने कहा, “नगर निगम द्वारा वार्ड में काम कराए गए हैं। यदि कोई समस्या शेष है तो उसका समाधान भी किया जाएगा और आगे भी विकास कार्य कराए जाएंगे।”
नगर निगम परिसर में पार्षद के इस विरोध से जहां कर्मचारियों और अधिकारियों में हलचल मच गई, वहीं आमजन भी इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं करते रहे।