हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
आज दिनांक 30 अगस्त 2025 को समय लगभग 3 बजे बीकानेर एक्सप्रेस रेस्टोरेंट मझावली पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा छापा मारा गया। मौके पर किचन एवं स्टोर रूम में साफ़ सफाई संतोष जनक नहीं पायी गई।
साथ ही काजू पैकेट मार्च 2025 में एक्सपायर्ड, ऑरेगैनो पैकेट मई 2025 में एक्सपायर्ड, टॉप्स विनेगर की 12 बॉटल जो अप्रैल 2025 में एक्सपायर्ड थी भंडारित पायी गई जिनको जनहित में तत्काल नष्ट कराया गया एवं अरहर दाल में रंग की मिलावट एवं पनीर में अपमिश्रक की मिलावट के दृष्टिगत नमूना संग्रहित कर जाँच हेतु प्रयोगशाला प्रेषित किया गया।
खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम एवं नियमों के उल्लंघन के दृष्टिगत नोटिस अंतर्गत धारा 32 जारी किया गया जिसके अनुपालन ना किए जाने पर लाइसेंस निलंबीकरण की कार्यवाही की जाएगी। कार्यवाही के दौरान मानवेंद्र सिंह सहायक आयुक्त खाद्य II राजीव कुमार खाद्य सुरक्षा अधिकारी उपस्थित रहे ।