रक्षाबंधन पर्व के दृष्टिगत रखते हुए विभाग ने की कार्रवाई
आम जनमानस के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाले के खिलाफ विभाग करेगा कड़ी कार्रवाई-डॉ सुधीर सिंह(सहायक खाद्य आयुक्त)
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर शासन की मंशा के अनुसार कार्य करते हुए व आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सहायक आयुक्त खाद्य डॉ सुधीर कुमार सिंह के निर्देश व मुख्य सुरक्षा अधिकारी हितेंद्र मोहन त्रिपाठी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा ताबड़तोड़ छापेमारी करके जनपद के विभिन्न स्थानों से छः नमूने संग्रहित कर प्रयोगशाला हेतु जांच के लिए भेजा गया है।
सहायक आयुक्त खाद्य डॉ सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि राकेश मद्धेशिया पीपरगंज चौराहा से खोया का नमूना, कोमल महावनखोर चौराहा से बर्फी का, स्ट्रीट 17 कैफे दौलदपुर से काबुली चना, श्री आदि शक्ति जलपान गृह पैडलेगंज रोड से पेड़ा का नमूना ,गणेश स्वीट हाउस खजनी मार्केट से गुलाब जामुन एवं मिल्क बेस्ड स्वीट के दो नमूने संग्रहित किए गए हैं। कुल 6 नमूने संग्रहित किए गए हैं। सभी नमूनों को जांच हेतु प्रयोगशाला के लिए भेजा जा रहा है रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक विधि कार्रवाई की जाएगी ।
डॉ सुधीर कुमार सिंह ने खाद्य कारोबारी से अनुरोध किया है कि वह स्वच्छता एवं गुणवत्ता के मानकों का अनुपालन करें, आम जनमानस से भी अपील किया कि यदि कहीं मिलावटी या संदेहास्पद सामग्री की जानकारी हो तो विभाग को सूचना दें। आम जनमानस के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने की किसी की भी इजाजत नहीं है।