हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
बाजार समिति के निर्माण कार्य का किया निरीक्षण, गुणवत्ता के साथ समय पर कार्य पूरा करने का निदेश
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर एवं एसएसपी डॉ कुमार आशीष ने गुरुवार को नयागांव स्थित गोगल सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय का गुरुवार को निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आसन्न विधान सभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर जरूरी निदेश दिए। उन्होंने भवन की स्तिथि का जायजा लेते हुए शिक्षा विभाग व भवन निर्माण विभाग को आवश्यक मरम्मत और निर्माण का आदेश दिया। विद्यालय के खेल मैदान सह स्टेडियम का निरीक्षण करते हुए उन्होंने उसे विकसित करने का निदेश दिया। चहारदीवारी और प्रवेश द्वार पर संतुष्टि का इजहार करते हुए कहा कि प्रवेश और निकास हेतु अलग अलग द्वार को चिन्हित करने की बात कही। साथ ही प्रवेश और निकास द्वारों से मुख्य सड़क के कनेक्टिविटी को ठीक करने और रास्ते को दुरुस्त करने का निदेश दिया। उन्होंने विद्यालय के साथ भवन और खेल मैदान में साफ सफाई के लिए विद्यालय परिवार को आदेशित किया। निरीक्षण के दौरान एसएसपी डॉ आशीष ने मौके पर मौजूद एसडीपीओ अब्दुर्रहमान दानिश को खेल मैदान और विद्यालय परिसर को असमाजिक तत्वों से मुक्त रखने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई अवांछित तत्व या जानवर कैम्पस में प्रवेश न करे। निरीक्षण के क्रम में विद्यालय में कक्षाओं के संचालन का भी अधिकारियों ने अवलोकन करते हुए संतुष्टि का इजहार किया।
दूसरी तरफ जिलाधिकारी श्री समीर ने बाजार समिति में जारी निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने अबतक तैयार दुकान के कमरे, शेड एरिया, सड़क, निकास और प्रवेश आदि का अवलोकन किया। उन्होंने निर्माण एजेंसी पुल निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता कृष्णा कुमार और सहायक अभियंता अमन सिंह से प्रोजेक्ट प्लान को समझते हुए निर्माण में लगने वाले समय आदि की गणना की। उन्होंने कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण श्री मुकेश कुमार को निगम के अधिकारियों और अभियंता के साथ समन्वय बनाने और समय पर कार्य पूरा करने का निदेश दिया। इस अवसर पर उप निर्वाचन श्री पदाधिकारी जावेद एकबाल, अनुमंडल पदाधिकारी छपरा सदर नीतेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर स्निग्धा नेहा, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी श्री ओम प्रकाश, डीसीएलआर सोनपुर श्री राधेश्याम कुमार मिश्रा, अवर निर्वाचन पदाधिकारी श्री एखलाक अंसारी, विशेष कार्य पदाधिकारी श्री मिंटू चौधरी आदि उपास्थि थे।