हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा आज लखनऊ में नव चयनित 1112 कनिष्ठ सहायकों एवं 22 एक्सरे टेक्नीशियनों को नियुक्ति पत्र किया गया वितरित।
जनपद के कलक्ट्रेट सभागार में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि गणों तथा जिलाधिकारी द्वारा जनपद में 5 नव चयनित कनिष्ठ सहायकों को किया गया नियुक्ति पत्र का वितरण
सम्भल ( बहजोई)08 सितंबर 2025
मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा आज लखनऊ लोक भवन ऑडिटोरियम में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत नव चयनित 1112 कनिष्ठ सहायकों एवं 22 एक्सरे टेक्नीशियनों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। मा0 मुख्यमंत्री जी ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के तहत नव चयनित कनिष्ठ सहायकों एवं एक्सरे टेक्नीशियनों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जनपद के कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य अतिथि मा. माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्रीमती गुलाब देवी जी एवं विशिष्ट अतिथि मा.जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अनामिका यादव जी एवं पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक गुन्नौर अजीत कुमार राजू यादव जी, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री हरेन्द्र सिंह रिंकू जी,जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया एवं मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तरुण पाठक,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पंकज विश्नोई एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं सुधीर मल्होत्रा, मा. मंत्री जी के प्रतिनिधि विकास वार्ष्णेय, विजय यादव एवं डीपीएम संजीव राठोर संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों तथा नव चयनित कनिष्ठ सहायकों द्वारा देखा एवं सुना गया।
कलक्ट्रेट सभागार में कार्यक्रम के अन्तर्गत मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि गणों का एक पुष्प एवं पुस्तक देकर स्वागत किया गया।
कलक्ट्रेट सभागार में मुख्य अतिथि मा. मंत्री जी एवं विशिष्ट अतिथि मा. जिला पंचायत अध्यक्ष जी तथा पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक गुन्नौर ,भाजपा जिलाध्यक्ष , जिलाधिकारी ,मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जनपद में नव चयनित 5 कनिष्ठ सहायकों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया।
मुख्य विकास अधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि एक समर्थ विकसित उत्तर प्रदेश हमें मिलकर बनाना है। जिस पद पर आपका चयन हुआ है उनके दायित्वों का ईमानदारी से निर्वाहन करें।
पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक गुन्नौर ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी सरकार बहुत ही अच्छा कार्य कर रही है। पहले व्यक्ति सरकारी अस्पतालों में इलाज नहीं कराना चाहता था पर हमारी सरकार द्वारा स्वास्थ्य विभाग पर विशेष ध्यान दिया तथा सभी आवश्यक सुविधाओं का स्थापित किया आज व्यक्ति सरकारी अस्पतालों में बेहतर इलाज करा रहा है। हम सबको सेवा भाव से कार्य करना चाहिए।
भाजपा के जिलाध्यक्ष हरेन्द्र सिंह रिंकू ने अपने संबोधन में कहा कि जनपद में जिलाधिकारी के नेतृत्व में बेसिक शिक्षा में सुधार हुआ है ,इसी प्रकार स्वास्थ्य सेवाओं में भी सुधार हो रहा है। उन्होंने कहा कि हमें लोगों की यह धारणा बदलनी होगी कि सरकारी अस्पतालों में उचित इलाज नहीं होता है। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में हमारी सरकार में बेहतर इलाज हो रहा है । उन्होंने नव चयनित कनिष्ठ सहायकों से कहा कि आप लोग सेवा भाव से कार्य करें तथा लोगों की सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए भी जागरूक करें।उन्होंने कहा कि कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बेहतर कार्य किया गया था।
मा. जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अनामिका यादव ने सर्वप्रथम नव चयनितों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमारा देश विश्व में सबसे युवाओं वाला देश है। युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा देने का कार्य हमारे मा. मुख्यमंत्री जी कर रहे हैं। शिक्षा एवं स्वास्थ्य के इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा की स्वास्थ्य सेवा हर व्यक्ति तक पहुँचे तब ही दीनदयाल उपाध्याय जी के स्वप्न को पूरा किया जा सकता है। मा. माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गुलाब देवी जी ने अपने संबोधन में कहा कि जिस उमंग, उत्साह एवं सुख की अनुभूति आज नव चयनितों को हो रही है उस प्रकार का उत्साह एवं उमंग आगे भी बना रहना चाहिए । आप में प्रतिभा है इसलिए आपका चयन हुआ है। आपके प्रति लोगों का विश्वास बना रहे आप सेवा भाव से कार्य करें। मा. मंत्री जी द्वारा नव चयनित कनिष्ठ सहायकों को शुभकामनाएं एवं बधाई भी दी गयी।
जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया द्वारा कार्यक्रम में आये मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का धन्यवाद दिया। जिलाधिकारी ने नव चयनितों से कहा कि जिस प्रकार आप सभी की पारदर्शिता के साथ भर्ती हुई है, आजीवन उसी पारदर्शिता एवं जनसेवा के साथ कार्य करें।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।