हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
संभल (बहजोई) 8 सितंबर 2025*
आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी डॉक्टर राजेंद्र पैंसिया की अध्यक्षता में परिषदीय विद्यालयों में निपुण लक्ष्य हेतु नवाचार, विद्यालयों में भौतिक परिवेश को बाल मैत्रिक के अवस्थापना सुविधाओं से संतृप्त तथा ऑपरेशन कायाकल्प, नामांकन में वृद्धि, उपस्थिति में ठहराव के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं शिक्षकों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम छात्राओं के द्वारा जिलाधिकारी का तिलक लगाकर सभागार में स्वागत किया गया।
इसके उपरांत जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा पुष्प देकर स्वागत किया गया। विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुति की गई।
जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी को अधिकारियों एवं अध्यापकों ने संक्षिप्त परिचय देते हुए अपने द्वारा किए जाने वाले कार्य के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी उन्होंने कहा कि कार्य को कैसे अच्छी प्रगति पर ले जाया जाए उसके विषय में विस्तार पूर्वक समस्त सदन को बताया।जिलाधिकारी ने समस्त विद्यालयों के कार्य एवं समस्या के विषय पर चर्चा की एवं संबंधित को आवश्यक निर्देशित किया उन्होंने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा की समस्या का संज्ञान लेते हुए यथाशीघ्र निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों एवं शिक्षकों को एक पुस्तक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
जिलाधिकारी ने अपने उद्बोधन में समस्त अधिकारियों एवं शिक्षकों को राष्ट्रीय साक्षरता दिवस की शुभकामनाएं दी। जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षकों की जो समस्याएं हैं उनका ध्यान में रखते हुए निस्तारण किया जाएगा उन्होंने कहा कि अध्यापक बच्चे अपने संस्कार किसके नामक पुस्तक का अध्ययन करें जिससे बच्चों में अच्छे संस्कार उत्पन्न हो सके उन्होंने कहा कि जनपद में एक पुष्प एवं एक पुस्तक अभियान चलाया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने लाइब्रेरी एवं ग्रंथों के विषय में विस्तार पूर्वक चर्चा की उन्होंने कहा कि ग्रंथों का अधिक से अधिक अध्ययन करना चाहिए उन्होंने कहा कि एक पुष्प एक पुस्तक अभियान को संज्ञान में लेते हुए घर बने पुस्तकालय के विषय में भी चर्चा की जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षक को हमेशा पढ़ते रहना चाहिए संसार में सबसे बड़ी सेवा शिक्षक की है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा, समस्त विकासखंड अधिकारी सहित समस्त संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।