हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदेश के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों हेतु नव चयनित 1510 अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र किया गया वितरित।
जनपद के कलक्ट्रेट सभागार में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि गणों तथा जिलाधिकारी द्वारा जनपद में 8 नव चयनित अनुदेशकों को किया गया नियुक्ति पत्र का वितरण
सम्भल ( बहजोई)07 सितंबर 2025
मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा आज लखनऊ लोक भवन ऑडिटोरियम में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत नव चयनित 1510 अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। मा0 मुख्यमंत्री जी ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के तहत नव चयनित अनुदेशकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जनपद के कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक गुन्नौर अजीत कुमार राजू यादव जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया एवं मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रत्याशी लोकसभा परमेश्वर लाल सैनी एवं मा. माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गुलाब देवी जी के प्रतिनिधि रामपाल सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा ओमवीर सिंह खडग़वंशी एवं नोडल प्रधानाचार्य आईटीआई सम्भल सुश्री स्तुति गुप्ता, प्रधानाचार्य चंदौसी आईटीआई नरेंद्र सिंह पाल एवं जनपद में नव नियुक्त अनुदेशकों द्वारा देखा एवं सुना गया।
कलक्ट्रेट सभागार में कार्यक्रम के अन्तर्गत मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि गणों का एक पुष्प एवं पुस्तक देकर स्वागत किया गया।
कलक्ट्रेट सभागार में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि तथा जिलाधिकारी द्वारा जनपद में नव चयनित 8 अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया। मुख्य विकास अधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि विकसित उत्तर प्रदेश का जो अभियान चल रहा है उसके अंतर्गत अच्छे एवं उच्च तकनीशियन की आवश्यकता होगी। आप लोग अनुदेशक के रूप में ऐसे इंजन हैं जो समाज एवं देश को आगे ले जाएंगे। आप लोग अच्छे से पढाएं एवं कुशल तकनीशियन तैयार करें।
जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि नव नियुक्त अनुदेशक स्वाध्याय करें। नवाचार पर ध्यान देना होगा। जिलाधिकारी ने जनपद में प्रचार प्रसार के लिए चलायी जाने वाली एल ई डी वैन के विषय में भी जानकारी दी, उन्होंने बताया कि प्रचार वैन गाँव गाँव जाकर शासन की योजनाओं का प्रचार प्रसार करेगी। जिलाधिकारी ने नोडल प्रधानाचार्य आईटीआई सम्भल को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में नव नियुक्त अनुदेशकों को भी प्रचार प्रसार वैन के साथ ग्राम चौपाल एवं ग्राम पंचायतों में भी लोगों की तकनीकी रूप से जागरूक करने के लिए भेजा जाए। उन्होंने कहा कि हमें ग्राम वार एक डाटा तैयार करना है कि कितने बच्चे तकनीकी रूप से ट्रेड वार कुशल हैं। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि आईटीआई एवं कौशल विकास मिशन से संबंधित बैठक में नव चयनित अनुदेशक भी आएं।
मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक गुन्नौर ने नव चयनित अनुदेशकों को चयन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि कौशल विकास मिशन शासन की एक महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना पर मा. प्रधानमंत्री जी एवं मा. मुख्यमंत्री जी द्वारा विशेष ध्यान दिया है। मुख्य अतिथि ने कहा कि पहले गाँवों में बिना प्रशिक्षण के भी लोग अपनी आवश्यकता की वस्तुओं को बना लेते थे। लकड़ी का हल, बैलगाड़ी एवं मिट्टी के बर्तन आदि, इससे गाँव में ही रोजगार के अवसर प्राप्त हो जाते थे। हमारी सभ्यता एक संस्कृति बहुत ही महत्वपूर्ण थी। गाँव में युवाओं को तकनीकी रूप से बढ़ावा दिया जाए। आज गाँव में ही युवा बिजली से संबंधित तथा दो पहिया, ट्रेक्टर, आदि के कार्यों में प्रशिक्षित होकर गाँव में ही रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।