डकैती की योजना बनाने के आरोप में 04 नफर अभियुक्ता व 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 05 अदद ब्लेड का टुकङा, 04 अदद कटर, 02 अदद कैची, 03 अदद पेचकस व एक अदद स्विफ्ट डिजायर कार बरामद
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर थाना गीडा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक उत्तरी के कुशल मार्गदर्शन में, सहायक पुलिस अधीक्षक /थाना प्रभारी गीडा के नेतृत्व मे थाना स्थानीय की पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर चेकिंग के दौरान चोरी/डकैती की योजना बनाते समय 1.गुड्डी पत्नी बबलू, 2.शीला पत्नी बुद्धु, 3.सुनीता पत्नी अनील, 4.पूजा पत्नी रवि व 5.अशोक यादव पुत्र प्रेमलाल यादव के कब्जे से पांच अदद ब्लेड का टुकड़ा, चार अदद कटर, दो अदद कैची, तीन अदद पेचकस व एक अदद स्विफ्ट डिजायर कार बरामद करते हुए गिरफ्तार किया गया । जिसके संबंध में फर्द बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 542/2025 धारा 310(4) भा0न्या0सं0 पंजीकृत किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तारी की टीम-
1.प्र0नि0 अश्वनी कुमार पाण्डेय थाना गीडा जनपद गोरखपुर
2.उ0नि0 कमलेश प्रताप सिंह थाना गीडा जनपद गोरखपुर
3.म0उपनिरीक्षक सुन्दरी साह थाना गीडा जनपद गोरखपुर
4.हे0का0 रामप्रकाश सिंह थाना गीडा जनपद गोरखपुर
5.हे0का0 रमेश चन्द्र जोशी थाना गीडा जनपद गोरखपुर
6.का0 धनंजय यादव थाना गीडा जनपद गोरखपुर
7.का0 आकाश प्रताप सिंह थाना गीडा जनपद गोरखपुर
8.म0का0 विजय लक्ष्मी त्रिपाठी थाना गीडा जनपद गोरखपुर