थाना शाहपुर की पुलिस टीम व फायर सर्विस की टीम द्वारा कपड़े के गोदाम में लगी आग को बुझाया गया एवं आग में फंसे 04 लोगों को सकुशल रेस्क्यू किया गया
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर थाना शाहपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देशन में थाना शाहपुर की पुलिस टीम व फायर सर्विस की टीम द्वारा दिनांक 06.09.2025 को समय 09ः45 बजे सुबह थाना शाहपुर क्षेत्रान्तर्गत स्थित मोहल्ला गोविन्द नगरी से कपड़े के गोदाम में लगी आग को बुझाया गया एवं भवन में फंसे 04 लोगों को सकुशल रेस्क्यू किया गया ।
घटनास्थल पर सीएफओ गोरखपुर, एफएसओ गोलघर व 06 फायर टेण्डर की गाड़ियां तथा स्थानीय पुलिस बल तत्काल पंहुचे । गंभीर रूप से जल रहे कपड़े के गोदाम के भवन के खिड़की व बालकनी से कुछ लोग बचाने हेतु चिल्ला रहें थे । जिसपर फायर सर्विस की रेस्क्यू टीम ने द्वितीय तल पर फंसी दो महिलाओं को बचाने हेतु लैडर लगाकर पानी की बौछार देकर रेस्क्यू किया । तृतीय तल पर फंसे 02 पुरूषों को रेस्क्यू टीम द्वारा ब्रिदींग आपरेट्स (ऑक्सीजन सिलेण्डर) पहनकर सीढ़ीयों पर लगे शीशे को तोड़कर अन्दर प्रवेश किया गया तथा तृतीय तल पर फंसे दोनों पुरूषों को सकुशल रेस्क्यू किया गया । तिसरे तल पर स्थित कपड़े के स्टोरेज को सुरक्षित किया गया । तत्पश्चात फायर सर्विस की टीम द्वारा आग को पूर्ण रूप से बुझाकर भवन में सर्च एवं रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया जिसमें कोई अन्य व्यक्ति फंसा हुआ नहीं पाया गया । भवन के सभी तलों की खिड़की व दरवाजे खोलकर वहां वेन्टीलेशन किया गया ।
चलाये गये सर्च एण्ड रेस्क्यू ऑपरेशन में शीशा, धुंआ व प्लास्टिक टुकड़ो से सीएफओ गोरखपुर संतोष कुमार राय, एफएसओ गोलघर शान्तनु कुमार यादव, फायरमैन निर्भय राय, फायरमैन आषीश नन्दन कुमार व फायरमैन राजकुमार यादव आंशिक रूप चोटिल हो गये जिन्हें जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया गया ।