अनअकैडमी सेंटर पर बवाल! संचालक फरार, करोड़ों की फीस लेकर हुआ गायब, पुलिस तक पहुंचा मामला
⚡ 500 छात्रों का भविष्य अंधेरे में! फीस हड़पकर सेंटर बंद करने की तैयारी, अभिभावकों का आरोप—“सपनों की पढ़ाई पर ताला”
🚨 न्यू आगरा थाने में तहरीर, सेंटर संचालकों पर करोड़ों की ठगी, नीट-जेईई की तैयारी कर रहे छात्र हताश
🔥 भगवान टॉकीज बना अवैध कोचिंगों का अड्डा! बिना लाइसेंस धड़ल्ले से चल रहीं सैकड़ों कोचिंग, प्रशासन मौन
❌ एक-एक कोचिंग में ठूंसे गए 500-500 बच्चे! बैठने तक की व्यवस्था नहीं, पढ़ाई के नाम पर खिलवाड़
⚡ अगर कोचिंग में ही सब पढ़ाई हो रही है, तो कॉलेज भेजने की क्या ज़रूरत? शिक्षा विभाग बना मूकदर्शक
🚨 शासन-प्रशासन और शिक्षा विभाग की मिलीभगत का नतीजा! बिना लाइसेंस कोचिंगें फल-फूल रहीं, बच्चों का भविष्य संकट में
🔴 करोड़ों की ठगी की गूंज! अभिभावकों का आरोप—“कोचिंग माफिया और अधिकारियों की मिलीभगत से लुट रही मेहनत की कमाई”
🔥 छात्रों की आवाज़ दबाने की कोशिश, लेकिन सवाल बड़ा— कब जागेगा प्रशासन और कब होगी सख्ती?