हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सरकार द्वारा छात्र/छात्राओं के हित के लिए वर्ष 2025 में 02 अक्टूबर गाॅधी जयंती के अवसर पर सभी ऐसे छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति से लाभान्वित करने का निर्णय लिया है जिनकें नवीनीकरण एवं फ्रेश छात्रवृत्ति आवेदन पत्रों को फाइनल सब्मिट करते हुए शिक्षण संस्थान के स्तर से अग्रसारित कर दिया जायेगा। शासन द्वारा छात्र/छात्राओं के बेहतर भविष्य के लिए मुख्य सचिव के स्तर से प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से 28 अगस्त 2025 को बैठक आहूत की गयी थी जिसमें सम्बन्धित समस्त अधिकारियों को अनिवार्य रूप से इस दिशा में कार्य करने हेतु दिशा-निर्देश दिये गये थे। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी/जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी श्री दिलीप कुमार द्वारा समस्त छात्र/छात्राओं से यह अपेक्षा की गयी है कि ऐसे छात्र/छात्राऐं जिन्हें सरकार द्वारा वर्ष 2024-25 में छात्रवृत्ति प्रदान की गयी थी वह अनिवार्य रूप से तीन दिवस के भीतर अपने नवीनीकरण के आवेदन को फाइनल सब्मिट करते हुए अपने शिक्षण संस्थान में नियुक्त छात्रवृत्ति नोडल अधिकारी के माध्यम से अपने छात्रवृत्ति आवेदन को अग्रेत्तर कार्यवाही हेतु अग्रसारित कराना सुनिश्चित करें, जिससे जनपद स्तर से समयान्तर्गत कार्यवाही करते हुए उन्हें छात्रवृत्ति का लाभ दिया जा सके।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी/जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी श्री दिलीप कुमार द्वारा यह भी अवगत कराया गया है कि यह योजना मेरिट बेस्ड आधारित योजना है और जिन छात्र/छात्राओं द्वारा 07 सितम्बर से पहले अपने छात्रवृत्ति आवेदन फार्म को स्वयं के स्तर से फाइनल सब्मिट करते हुए शिक्षण संस्थान के स्तर से अग्रसारित करा दिया जायेगा उन्हें शत-प्रतिशत छात्रवृत्ति से 02 अक्टूबर गाॅधी जयंती के अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री जी की उपस्थिति में लाभान्वित किया जायेगा।