हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
खेल निदेशालय, उत्तर प्रदेश
जिला खेल कार्यालय, सम्भल।
दिनांक: 31 अगस्त 2025
खेल निदेशालय, उत्तर प्रदेश के तत्वाधान से जिला खेल कार्यालय, संभल द्वारा एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन एस.एम. कॉलेज, चंदौसी में कराया गया, जिसमें कुल 148 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कुल 10 विभिन्न वर्ग की एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें पांच बालक एवं पांच बालिकाओं हेतु निर्धारित थीं।
प्रतियोगिता परिणाम इस प्रकार रहा-
100 मीटर रेस- बालक वर्ग
प्रथम स्थान - अभिषेक
द्वितीय स्थान - रोहतास
तृतीय स्थान - सूरज ठाकुर
400 मीटर रेस- बालक वर्ग
प्रथम स्थान - हेमंत
द्वितीय स्थान - अर्जुन
तृतीय स्थान - रोहित राणा
3 किलोमीटर रेस- बालक वर्ग
प्रथम स्थान - सत्य प्रकाश
द्वितीय स्थान - अभय
तृतीय स्थान - सोमेश
शॉटपुट- बालक वर्ग
प्रथम स्थान - अभियंत
द्वितीय स्थान - शिवम
तृतीय स्थान - मलिक
लम्बीकूद- बालक वर्ग
प्रथम स्थान - फैजान
द्वितीय स्थान - रोहित
तृतीय स्थान - हेमंत
* 100 मीटर रेस- बालिका वर्ग
प्रथम स्थान - यशिका यादव
द्वितीय स्थान - विनिशा
तृतीय स्थान - सभी चौधरी
1500 मीटर रेस- बालिका वर्ग
प्रथम स्थान - पूजा
द्वितीय स्थान - नंदिनी
तृतीय स्थान - काजल
शॉटपुट- बालिका वर्ग
प्रथम स्थान - तबस्सुम
द्वितीय स्थान - प्रीति
तृतीय स्थान - अवंतिका
लम्बीकूद- बालिका वर्ग
प्रथम स्थान - विनीशा
द्वितीय स्थान - एंजेल
तृतीय स्थान - संतोष
प्रतियोगिता का उद्घाटन और विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण श्री संजीव कुमार, शारीरिक शिक्षक, एस.एम. इंटर कॉलेज, चंदौसी, संभल और विशिष्ट अतिथि ओलंपिक संघ के सचिव श्री आशु शर्मा के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर जिला उपक्रीड़ा अधिकारी, सम्भल श्रीमती प्रमिला भारती ने कार्यक्रम ने प्रतिभागियों का स्वागत किया तथा उन्हें खेल भावना को जीवन में सम्मिलित करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर नकुल- खेलो इंडिया कोच, अजय कुमार, एकता भारती - शारिरिक शिक्षिका, एस. एम. डिग्री कालेज इत्यादि उपस्थित रहे ।
प्रकाशनार्थ प्रेषित,
द्वारा जिला खेल कार्यालय, सम्भल ।