हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
छपरा के पकड़ी डीह में ससुराल वालो ने महिला की हत्या की, मृत महिला की बहन घायल
जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के पकड़ी डीह गांव में काफी खौफनाक वारदात हुई है।जिसमें अपने ससुराल में सो रही रूबी कुमारी (28) और उसकी बहन निशा कुमारी पर अज्ञात हमलावर ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में रूबी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि निशा गंभीर रूप से घायल हो गई।घटना के बाद परिजनों ने दोनों बहनों को आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने रूबी को मृत घोषित कर दिया।
छपरा सदर अस्पताल के डाक्टरों ने निशा की हालत गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए पटना एम्स रेफर कर दिया है।मृतका रूबी कुमारी का मायका छपरा के बरहमपुर में है। उसके पति धनंजय गुप्ता बाहर नौकरी करते हैं। चचिया ससुर दिलीप शाह ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसी घटना की उन्होंने कभी कल्पना नहीं की थी।इस घटना से परिवार के लोग हतप्रद है।
घटना की जानकारी मिलते ही अमनौर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। चौकीदार सुदेश्वर राय ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और हत्यारे की तलाश में जुट गई है।वही अमनौर थाना अध्यक्ष हेमंत कुमार ने बताया कि इस घटना की जांच की जा रही है।की हत्या कैसे और किन परिस्थितियों में की गई है।पुलिस प्रत्येक एंगल से तफ्तीश कर रही है।की कही यह आपसी दुश्मनी का परिणाम या घर वाली की मिली भगत भी हो सकती है। बहरहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।