हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 09 सितम्बर 2025*
आज कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में अर्हता तिथि 01-01-2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण ( एसआईआर ) कार्यक्रम से पूर्व की गतिविधियों के अन्तर्गत सम्प्रति चल रहे कार्यों एवं आसन्न त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन - 2026 के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के अन्तर्गत इस विषय के साथ , सभी राजनैतिक दलों द्वारा बूथ लेविल एजेंट्स( बीएलए) की विधानसभा, क्षेत्रवार, एवं बूथवार नियुक्ति, बरेली मुरादाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के मतदेय स्थलों की तैयारी तथा आसन्न त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025-26 के कार्यों के संबंध में सक्रिय समस्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय/ राज्यीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ विचार विमर्श किया गया।
जिलाधिकारी ने सभी राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक बूथ पर अपना बीएलए नियुक्त कर लें। ताकि वोटर लिस्ट की पारदर्शिता बनी रहे।बीएलए फॉर्म एक एवं दो पर भी चर्चा की गयी एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराया गया। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि बरेली- मुरादाबाद खण्ड शिक्षक चुनाव में 6 मतदेय स्थल बनेंगे जिनमें असमोली, सम्भल, चंदौसी,बहजोई, रजपुरा, गुन्नौर,
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, उप जिलाधिकारी चंदौसी आशुतोष तिवारी,उप जिलाधिकारी गुन्नौर अवधेश कुमार, डिप्टी कलक्टर नीतू रानी, डिप्टी कलक्टर सौरभ कुमार पाण्डेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा,जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी असगर अली अंसारी, जिलाध्यक्ष कांग्रेस मौ. आरिफ, नगर अध्यक्ष भाजपा ललित मोहन, जिला सचिव बहुजन समाज पार्टी राम बहादुर,एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।