दिनांक: 04 सितम्बर 2025
"300 घरों पर संकट, सैकड़ों परिवार बेघर होने की कगार पर"
प्रयागराज से मंडल प्रभारी शकील खान की खास रिपोर्ट
प्रयागराज के नैनी फूल मंडी के पास क्षेत्र में लगभग 300 घरों को अवैध करार देते हुए ध्वस्तीकरण की कार्यवाही शुरू की जा रही है। इस निर्णय से क्षेत्र के सैकड़ों गरीब, बेसहारा और निम्न आय वर्ग के परिवारों के सिर से छत छिनने का खतरा मंडरा रहा है।
इलाहाबाद जनकल्याण समिति के अध्यक्ष हन्जला उर्फ़ सद्दाम हुसैन ने इस मुद्दे को गंभीरता से उठाते हुए प्रधानमंत्री, नगर आयुक्त, जिलाधिकारी एवं महापौर से अनुरोध किया है कि इस कार्यवाही को तत्काल रोका जाए और प्रभावित परिवारों के लिए पुनर्वास योजना सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने बताया कि इस बस्ती में कई बुजुर्ग महिलाएं, वृद्धजन, अनाथ बच्चे और विधवा महिलाएं रहती हैं। यदि बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था के यह ध्वस्तीकरण किया गया, तो सैकड़ों घर उजड़ जाएंगे, और ये परिवार सड़क पर आ जाएंगे।
प्रयागराज विकास प्राधिकरण (PDA) द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, प्रभावित लोगों को 12 सितम्बर 2025 तक निर्माण संबंधी वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। समिति की स्पष्ट मांग है कि जब तक सभी पक्षों की सुनवाई और सत्यापन प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो जाती, तब तक किसी भी प्रकार की ध्वस्तीकरण कार्यवाही न की जाए।
यह केवल एक बस्ती का नहीं, मानवता और संवेदनशीलता का मामला है। शासन-प्रशासन से निवेदन है कि गरीबों की आवाज़ को सुना जाए और न्यायोचित समाधान निकाला जाए।