हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 6 सितम्बर 2025*
आज अनंत चतुर्दशी पर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं द्वारा गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश जी की प्रतिमा को विराजमान किया था, उन गणपति बप्पा जी की प्रतिमाओं को राजघाट बबराला पर मूर्ति विसर्जन के लिए बनाये गये विशेष कुण्डों में बड़े ही धूमधाम से विसर्जन किया।
जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया एवं पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई द्वारा राजघाट बबराला पहुँच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी द्वारा प्रतिमा विसर्जन से संबंधित कुण्डों को देखा गया तथा संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि बडे़ कुण्ड में स्लोव एवं पक्की सीढ़ी भी बनवायी जाएं एवं जिलाधिकारी ने साफ सफाई को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि घाट के परिसर में बनी दुकान एवं ठेलों खोमचों आदि के पास डस्टबिन लगें । प्लास्टिक का प्रयोग न हो यह भी सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी दुकानदार एवं ठेले खोमचा वाले गंदगी फैलाएं उनसे जुर्माना वसूल किया जाए। जिलाधिकारी द्वारा अपने आस पास गंदगी फैलाने वाले दुकानदार एवं ठेला खोमचे वालों पर जुर्माना लगाने के भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक अनुकृति शर्मा, उप जिलाधिकारी गुन्नौर अवधेश कुमार, क्षेत्राधिकारी गुन्नौर दीपक तिवारी एवं खण्ड विकास अधिकारी गुन्नौर कमल कांत, खण्ड विकास अधिकारी जुनावई अखिलेश कुमार एवं अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत बबराला अमरेश तिवारी एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।