हम भारती न्यूज़ मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह संभल से खास खबर
श्री दिलीप कुमार, जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी द्वारा सूचित किया गया, वित्तीय वर्ष/ शैक्षिक सत्र 2025-26 में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग हेतु पूर्वदशम छात्रवृत्ति (कक्षा 9-10) एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति / शुल्क प्रतिपूर्ति (कक्षा 11-12) तथा सामान्य वर्ग, अन्य पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग हेतु दशमोत्तर छात्रवृत्ति / शुल्क प्रतिपूर्ति (कक्षा 11-12 को छोडकर) अन्य दशमोत्तर कक्षाओं हेतु छात्र/छात्राओं के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु समय सारिणी निर्गत की जा चुकी है, जिसका
विवरण निम्नवत है-
1- पूर्वदशम छात्रवृत्ति (कक्षा 9-10), दशमोत्तर छात्रवृत्ति (कक्षा 11-12) योजनान्तर्गत छात्र/छात्राओं के स्तर से आवेदन किये जाने की तिथि 30 अक्टूबर, 2025 तक है।
2-दशमोत्तर छात्रवृत्ति / शुल्क प्रतिपूर्ति (कक्षा 11-12 को छोड़कर) अन्य दशमोत्तर कक्षाओं हेतु छात्र/छात्राओं के स्तर से आवेदन किये जाने की तिथि 20 दिसम्बर, 2025 तक है
इच्छुक छात्र/छात्राओं द्वारा छात्रवृत्ति की वेवसाइट https://scholarship.up.gov.in पर आवेदन किये जा सकते हैं।
वित्तीय वर्ष / शैक्षिक सत्र 2025-26 में पूर्वदशम (कक्षा 9-10) छात्रवृत्ति एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत (कक्षा 11-12) तथा अन्य दशमोत्तर छात्रवृत्ति / शुल्क प्रतिपूर्ति (कक्षा 11-12 को छोड़कर) अन्य दशमोत्तर कक्षाओं के समस्त पात्र छात्र/छात्राओं के छात्रवृत्ति बैंक खाते में आधार सीडिंग व NPCI से मैपिंग एवं ऑनलाइन आवेदन कराने हेतु अपने विद्यालय में सूचना पट, दैनिक समाचार पत्रों कक्षाध्यापक एवं अन्य माध्यमों से व्यापक प्रसार-प्रचार कराते हुए शासन द्वारा जारी समय सारिणी के अनुसार समयान्तर्गत समस्त कार्यवही पूर्ण करा ली जाए ताकि कोई भी पात्र छात्र/छात्रा छात्रवृत्ति आवेदन करने से वंचित न रहे।