अन्तर्राज्यीय शराब तस्करी गैंग का पर्दाफाश, एक अदद बस वाहन से तस्करी कर बिहार हेतु ले जायी जा रही 97 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब इम्पीरियल ब्लू व 10,750/- रूपये नगद (वाहन सहित कुल कीमत लगभग 43 लाख रुपये) के साथ 02 शराब तस्कर गिरफ्तार
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
कुशीनगर थाना कोतवाली पड़रौना पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री केशव कुमार के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री निवेश कटियार के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सदर श्री अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में अवैध शराब बिक्री/निष्कर्षण/परिवहन के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 21.09.2025 को थाना कोतवाली पडरौना पुलिस द्वारा एक अदद सवारी बस वाहन संख्या UP14ET0045 से कुल 97 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 02 अभियुक्तों 1. परमजीत मालिक पुत्र सुखबीर मलिक साकिन मकान नं 347 राम श्याम एन्कलेव चिपियाना बुर्जुग थाना बिसरख जनपद गौतमबुद्धनगर मूल निवासी भट्टा पारसौल थाना दनकौर जनपद गौतमबुद्धनगर 2. उमेश कुमार पुत्र सुरेश गौड़ निवासी मढ़ीया जेवर खादर थाना जेवर जनपद गौतमबुद्धनगर उ0प्र0 मूल निवासी ग्राम सोल्डा थाना चांदहट जनपद पलवल हरियाणा को गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना कोतवाली पडरौना पर मु0अ0सं0 505/2025 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम व 111 बीएनएस में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली टीम-
01. प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर
02. उ0नि0 शनि जावला चौकी प्रभारी मिश्रौली थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर
03. उ0नि0 अमित कुमार सिंह चौकी प्रभारी सुभाष चौक थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर
04. का0 नरेन्द्र यादव थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर
05. का0 रविप्रकाश सिंह थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशूनगर
06. का0 अंकुर सिंह थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर
07. का0 चन्द्रमा बिन्द थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर