पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री केशव कुमार द्वारा पुलिस कार्यालय सभागार में की गई मासिक अपराध गोष्ठी, गोष्ठी के दौरान अपराधों की समीक्षा व उसके रोकथाम हेतु दिये गये आवश्यक निर्देश
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
कुशीनगर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री केशव कुमार द्वारा दिनांक 21.सितम्बर.2025 को पुलिस कार्यालय के सभागार में मासिक अपराध गोष्ठी कर कानून-व्यवस्था की समीक्षा की गयी । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सर्वप्रथम समस्त थाना प्रभारियों/थानाध्यक्षों से परिचय प्राप्त कर सभी से थानों की जानकारी के बारे में टेस्ट लिया गया तथा उनके कार्यों की समीक्षा/मूल्याकन किया गया। आगामी त्योहारों शारदीय नवरात्रि, दशहरा आदि के संबंध में समस्त तैयारियों को पूर्ण कर लेने हेतु निर्देशित किया गया ताकि कोई भी घटना न होने पाये। जनसुनवाई , मिशन शक्ति, गोतस्करी,शराब तस्करी, महिला संबंधी अपराध के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। करप्शन के ऊपर जीरो टालरेन्स की नीति के तहत कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया।