हम भारती न्यूज़ मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 18 सितम्बर 2025
आज कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में जिला स्वच्छ भारत मिशन ( ग्रामीण) समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में प्रमुख एजेण्डा बिन्दु स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 जोकि 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छोत्सव की थीम पर मनाया जा रहा है पर चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने स्वच्छता लक्षित ईकाई आनलाइन न फीडिंग करने वाले सबसे कम प्रगति करने वाले विकास खण्ड जुनावई के एडीओ पंचायत को प्रतिकूल प्रविष्टि एवं रजपुरा के एडीओ पंचायत को कठोर चेतावनी जारी करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। जिलाधिकारी ने समस्त विकासखंड अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन के निर्देशन में चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान में पूरे मनोयोग से कार्य करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, प्रभागीय वनाधिकारी प्रीति यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तरुण पाठक, जिला पंचायती राज अधिकारी चेतेन्द्र पाल सिंह, जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी रत्नेश कुमार एवं डीपीओ आईसीडीएस महेश कुमार एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।