Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

विधानसभा चुनाव: मास्टर ट्रेनर का उन्मुखिकरण आयोजित जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने रुचिकर अंदाज में दिए आवश्यक टिप्स

 हम भारती न्यूज़ संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार



 


विधानसभा चुनाव: मास्टर ट्रेनर का उन्मुखिकरण आयोजित


जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने रुचिकर अंदाज में दिए आवश्यक टिप्स


विधानसभा चुनाव के निमित्त मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण के पूर्व गुरुवार को मास्टर ट्रेनर का उन्मुखिकरण सह प्रशिक्षण का आयोजन प्रेक्षा गृह में किया गया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर ने उन्मुखिकरण के औचित्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसके द्वारा हम सभी अपने ज्ञान और जानकारी को अद्यतन कर सकेंगे। प्रत्येक चुनाव में नियम और कानून बदलते हैं इसलिए उन्हें पढ़ना और जानना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण एवं उन्मुखिकरण की योजना बहुत ही विस्तारित ढंग से बनायी गयी है। आज के एक दिवसीय उन्मुखिकरण के बाद दो दिनों के सघन प्रशिक्षण की भी योजना है। वह प्रशिक्षण बिल्कुल सीक्वेंस में होगा। इस दौरान इवीएम का हैंडस्आन करते हुए उसमें सभी को पारंगत होना चाहिए। उन्होंने अलग अलग कार्य और प्रक्रिया के लिए शॉर्ट वीडियो बनाने का निदेश दिया। 

   डीएम ने कहा कि जब कलम चलता है तो दिमाग भी सक्रिय रहता है। हर ट्रेनी  के पास नोट बुक होनी चाहिए। पेन और पेपर के साथ महत्वपूर्ण बातों को लिखा जाना चाहिए। उसी के अनुसार ठोस और महत्वपूर्ण बातें बतायी जानी चाहिए। प्रशिक्षण वनवे कम्युनिकेशन होने की बजाय वार्तालाप विधि पर आधारित होना चाहिए। सभी कर्मियों को विधान सभा वार डिस्पैच सेंटर, सामग्री और इवीएम प्राप्ति का स्थान, मतदान के दो दिन पहले पार्टी मिलान पर टीम के सदस्यों और पुलिस अधिकारी का परिचय और नंबर एक्सचेंज के साथ गाड़ी, लॉग बुक और ड्राईवर का नंबर प्राप्त करने और गाड़ी के खड़ी होने की जगह देख लेने की जानकारी देने की बात कही। ताकि मशीन प्राप्ति के बाद अफरातफरी न हो। बूथ पर किए गए भोजन और अन्य सुविधाओं के इन्तेजाम, संग्रह स्थल की जानकारी आदि की स्पष्ट जानकारी देने को कहा। उन्होंने मतदान के पहले, मतदान के दिन और समाप्ति पर बरती जाने वाली सावधानियों को बुलेट पॉइंट्स में बताने की बात कही। इन सावधानियों को नहीं अपनाने पर होने वाले कठिनाइयों को उन्होंने उदाहरण के साथ बताते हुए कहा कि आप भी उदाहरण के साथ कर्मियों को उक्त जानकारियां दें। इससे प्रशिक्षण उबाऊ न होकर रुचिकर हो जाएगा। डीएम ने बताया कि लगभग सभी बूथ को वेब कास्टिंग, सीएपीएफ और माइक्रो अब्जर्वर के द्वारा आच्छादित किया जाएगा।   बूथ सेटअप से कर्मियों को जरूर अवगत कराएं ताकि मतदान की गोपनीयता भंग न होने पाए। वोटर टर्नआउट रिपोर्ट को समय के पूर्व भेजने, किसी भी समस्या पर फौरन सेक्टर, एआरओ और कंट्रोल रूम को अवगत कराने, प्रेजाइडिंग ऑफिसर की डायरी में हर घटना को उल्लिखित करने की जानकारी देने की बात कही। उन्होंने कहा कि प्रशासन कर्मियों की सुविधा के लिए कृतसंकल्पित है। चुनाव से महत्वपूर्ण कोई काम नहीं। किसी भी कोताही की स्थिति में सख्त कार्रवाई की जाएगी। मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने बताया कि आयोग के स्तर पर बिहार का चुनाव वर्ल्ड क्लास का कराने की योजना है। प्रशिक्षण के समय से चुनाव और मतगणना प्रक्रिया के अवलोकन के लिए भारत निर्वाचन आयोग से लेकर विभिन्न उदाहरणों से मास्टर ट्रेनर के अंदर कौन से स्किल होने चाहिए, बताया। उन्होंने विभिन्न पीपीटी और शॉर्ट वीडियो के माध्यम से बिन्दुवार मतदान दल के कर्तव्य एवं दायित्व का प्रशिक्षण दिया। उन्होंने कहा कि मास्टर ट्रेनर से प्रशिक्षण के दौरान पीओ, पी वन, पी टू और पी थ्री के कर्तव्यों को बिन्दुवार समझाने को कहा। उन बिंदुओं पर अधिक फोकस करेंगे जहां त्रुटि हो सकती है। हमें शून्य एरर पर त्रुटि रहित और बाधा रहित सुलभ चुनाव संपन्न कराना है। प्रशिक्षण कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी सह नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडेय, जिला शिक्षा पदाधिकारी निशांत किरण, डीपीओ समग्र शिक्षा प्रियंका रानी, डीपीओ माध्यमिक शिक्षा अजीत अमर हरिजन ने बताया कि प्रशिक्षण के लिए मुद्रित करायी गयी पुस्तिका में सभी कार्यों को बुलेट पॉइंट में देते हुए प्रपत्रों के नमूने सम्मिलित किए गए हैं। अगले प्रशिक्षण में उसे भरवा कर प्रैक्टिस कराया जाएगा। इससे प्रशिक्षक और प्रशिक्षु दोनों को आसानी होगी. इस अवसर पर जिला गव्य पदाधिकारी संजय कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies