आरडीएस पब्लिक स्कूल में शुरू हुआ प्रथम सोपान प्रशिक्षण शिविर
सहायक जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश मांझी ने किया शिविर का उद्घाटन
छपरा:-- शहर में स्थित आरडीएस पब्लिक स्कूल में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(समग्र शिक्षा)के पत्र के आलोक में भारत स्काउट और गाइड का प्रथम सोपान प्रशिक्षण शिविर हर्षोल्लास के साथ प्रारंभ हुआ।शिविर का उद्घाटन सहायक जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश मांझी ने ध्वजारोहण कर किया।
इस अवसर पर सहायक जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत स्काउट और गाइड प्रशिक्षण बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत उपयोगी है। इससे छात्र-छात्राओं में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता, सेवा भावना तथा देशभक्ति का भाव विकसित होता है।
विद्यालय के निदेशक जगदीश सिंह ने अपने संबोधन में कहा की शिविर में स्काउट-गाइड को ध्वज शिष्टाचार, गांठ विद्या, प्राथमिक उपचार, मार्च पास्ट, बीपी सिक्स, नियम-प्रतिज्ञा सहित विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा।विद्यालय परिवार एवं प्रशिक्षकों ने सहायक जिला कार्यक्रम पदाधिकारी का स्वागत किया और शिविर को सफल बनाने का संकल्प लिया।मौके पे विद्यालय के प्राचार्य अशोक कुमार ठाकुर,जिला प्रशिक्षक प्रणव,आशुतोष,आलोक,कल्पना, आकृति रचना,विद्यालय के शिक्षक नेहा पाण्डेय, इन्दु कुमारी,पवन पाण्डेय,दृष्टि कुमारी,योगेंद्र चौबे, जयप्रकाश दुबे,मनोरमा सिंह,चंद्रशेखर शर्मा सहित अन्य महजूद रहे।