हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
छपरा में स्कूल बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर में कई बच्चे घायल
जिले के अमनौर थाना क्षेत्र में यह घटना उस समय हुई जब एक स्कूली बस और ट्रक में आमने सामने टक्कर हो गई। यह घटना अमनौर–सोनहो एसएच-73 मुख्य मार्ग पर हुआ ।घटना खोरी पाकर स्थित भारत पेट्रोलियम पंप से करीब 100 मीटर की दूरी पर हुई। हिमालयान इंटरनेशनल स्कूल, परसा की बच्चों से भरी बस सामने से आ रही ट्रक से टकरा गई। हादसे में बस पर सवार करीब बीस बच्चों में से कई घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस अमनौर, बिशुनपुरा, लच्ची सहित आसपास के गांवों से बच्चों को लेकर विद्यालय जा रही थी।
जैसे ही वाहन अमनौर पोखरा से आगे बढ़ा और खोरी पाकर गोविंद भारत पेट्रोलियम पंप पार किया, तभी सामने से आ रही ट्रक से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे के बाद दोनों वाहन चालक मौके से फरार हो गए। वहीं, आसपास के ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला और घायलों को अमनौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
सूचना मिलते ही अमनौर थाना की 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दुर्घटना के बाद लगे जाम को हटवाकर सड़क पर यातायात बहाल कराया। इस मामले में अमनौर थाना के थाना प्रभारी पुलिस और निरीक्षक हेमंत कुमार ने बताया कि इस वर्ष में लगभग 20 बच्चे सवार थे इसमें से 10 बच्चों को चोट आई है जिसका उपचार अमनौर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हो रहा है बच्चों की स्थिति खतरे से बाहर है। फिलहाल स्कूल बस का चालक और ट्रक का ड्राइवर दोनों फरार है इस मामले की जांच की जा रही है और जल्दी ही दोनों ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।