आगरा के युवक की फिरोजाबाद में मारपीट के बाद मौत, बहन की ससुराल विवाद का बना कारण
★ पिनाहट के चिटमा रोड निवासी मुकेश गंभीर रूप से घायल, उपचार के दौरान तोड़ा दम
✦ बहन पूरन देवी के उत्पीड़न की सूचना पर पिता और मुकेश पहुंचे ससुराल
★ दोनों पक्षों में हुई कहासुनी और मारपीट, घायल हुए सियाराम और अन्य सदस्य
✦ थाना बसई मोहम्मदपुर पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
★ शेष आरोपियों की तलाश जारी, गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात
✦ युवक की मौत ने पूरे इलाके में मचाया शोक और तनाव का माहौल
★ पुलिस मामले की गंभीरता से जांच में जुटी, आरोपी जल्द गिरफ्तार किए जाएंगे