ब्यूटी पार्लर संचालिका के साथ लूट पर्स छीनकर धक्का देकर भागे बाइक सवार बदमाश, नगदी-जेवरात ले उड़े
जसवंतनगर।नगर में रविवार की शाम ब्यूटी पार्लर संचालिका युवती के साथ बाइक सवार लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने न केवल उसका पर्स छीना बल्कि धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया और फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
गाँव नगरिया जसोहन निवासी रूबी कुमारी पुत्री नरेंद्र सिंह दिवाकर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह नगर के मोहल्ला रेलमण्डी में अपनी ब्यूटी पार्लर की दुकान बंद कर करीब सात बजे घर लौट रही थीं। जैसे ही वह नहर पुल के पास बम्बा किनारे सड़क पर पहुँचीं, तभी एक पल्सर बाइक पर सवार दो युवक पीछे से आए और उनका टांगने वाला पर्स झपट्टा मारकर छीन लिया। बदमाशों ने धक्का देकर उन्हें गिरा दिया और बाइक तेज गति से सिरहौल गाँव की ओर भाग निकले।
पीड़िता ने बताया कि पर्स में रीयल मी कंपनी का मोबाइल फोन, सोने की बाली, एक लेडीज घड़ी, दुकान की चाबी, ज़रूरी कागज़ात और करीब आठ हजार रुपये नकद रखे थे। लूट की सूचना पर स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और पल्सर बाइक की खोजबीन की, लेकिन तब तक लुटेरे गायब हो चुके थे।
युवती ने घटना की लिखित शिकायत पुलिस को देकर न्याय की गुहार लगाई है। उपनिरीक्षक उमेश पटेल ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे चेक किये जा रहे हैं मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही लुटेरों को पकड़ लिया जाएगा।
फोटो:-लूट की शिकार युवती रूबी देवी।