Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

देश को मजबूती देगा स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान.. जिलाषधिकारी*

 हम भारती न्यूज़ 

मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह 

संभल से खास खबर 


देश को मजबूती देगा स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान.. जिलाषधिकारी*




17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक दी जाएंगी स्वास्थ्य सुविधाएं, प्राइवेट चिकित्सा इकाइयों का भी लिया  जाएगा सहयोग


सम्भल ( बहजोई) 13 सितम्बर 2025


 स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर, गांधी जयंती तक चलाया जाएगा। यह अभियान महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित पोषण माह के साथ मिलकर आयोजित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य को बेहतर बनाना है, क्योंकि एक स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार, समुदाय और राष्ट्र की नींव रखती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस अभियान का उद्घाटन इंदौर, मध्य प्रदेश से करेंगे। 

 जिलाधिकारी ने कहा कि इस अभियान का लक्ष्य महिलाओं और बच्चों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करना है, ताकि वे इन सेवाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान देश को मजबूती देगा। 


सीएमओ डॉ. तरुण पाठक ने बताया कि इस अभियान के तहत महिलाओं के स्वास्थ्य की पूरी जांच की जाएगी। इसमें हाइपरटेंशन, शुगर, ओरल कैंसर, स्तन कैंसर, गर्भाशय ग्रीवा कैंसर जैसी बीमारियों की स्क्रीनिंग शामिल है। इसके अलावा, किशोरियों और महिलाओं में एनीमिया की जांच और परामर्श भी दिया जाएगा। उच्च जोखिम वाली महिलाओं के लिए टी.बी. की जांच की भी व्यवस्था रहेगी। 


सीएमओ ने बताया कि मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीमें मौजूद रहेंगी। इनमें स्त्री रोग विशेषज्ञ, नेत्र विशेषज्ञ, ईएनटी विशेषज्ञ, त्वचा विशेषज्ञ, मनोचिकित्सक और दंत विशेषज्ञ शामिल होंगे। 

अभियान के नोडल अधिकारी डॉ. पंकज कुमार बिश्नोई ने बताया कि प्राइवेट अस्पताल और क्लीनिकों को महिलाओं के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने में शामिल किया जाएगा। उनका योगदान अभियान की पहुंच बढ़ाने में मदद करेगा।


जिला कार्यक्रम प्रबंधक संजीव राठौर ने बताया कि सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों, सीएचसी और जिला अस्पताल में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों का उद्घाटन सांसद, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, उच्च शिक्षा, युवा मामले एवं खेल, पंचायती राज और ग्रामीण विकास जैसे विभागों का भी सहयोग लिया जाएगा। जिला कार्यक्रम प्रबंधक ने बताया कि 17 सितम्बर को जिला अस्पताल सम्भल में रक्तदान शिविर भी लगाया जाएगा। 

जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies