दिनांक 17. 09.2025 को विश्वकर्मा दिवस पर कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में आयोजित कार्यक्रम में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लाभार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
हम भारती न्यूज़ मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह संभल से खास खबर
कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष, डॉक्टर अनामिका यादव जी द्वारा की गई।
कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में आयोजित हो रहे कार्यक्रम का सीधा ऑनलाइन प्रसारण किया गया । सभी लाभार्थियों ने ऑनलाइन प्रसारण के माध्यम से विश्वकर्मा दिवस पर माननीय मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन को सुना। तत्पश्चात जिलाधिकारी महोदय की उपस्थिति में जिला पंचायत अध्यक्ष महोदया द्वारा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लाभार्थियों को टूलकिट वितरित की गई। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के लाभार्थियों को भी ऋण वितरण संबंधी बैंक स्वीकृत लेटर वितरित किए गए।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी लाभार्थियों को जिला पंचायत अध्यक्ष महोदया द्वारा योजना अंतर्गत प्रशिक्षण का लाभ उठाते हुए स्वावलंबी बनने तथा स्वयं को तकनीकी व व्यावसायिक कौशल से उन्नत बनाते हुए प्रदेश की अर्थव्यवस्था में अधिक से अधिक योगदान देने हेतु प्रोत्साहित किया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा दोनों योजनाओं के लाभार्थियों को भविष्य में बेहतर काम करते हुए विकसित भारत 2047 के विजन को साकार करने के दिशा में सभी प्रशिक्षार्थियों को आत्मनिर्भर बनने की दिशा में प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी महोदय, परियोजना निदेशक डी आर डी ए व जनपद के अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।