हम भारती न्यूज़ मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 17 सितम्बर 2025
आज कलक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी डाॅ. राजेन्द्र पैंसिया एवं पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई की अध्यक्षता में एक युद्ध नशे के विरुद्ध / नशा मुक्त भारत अभियान एनकॉर्ड की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के अन्तर्गत एनडीपीएस के मुकद्दमों पर चर्चा की गयी।जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि टोल फ्री नंबर 1933 को सभी ग्राम पंचायतों, ब्लॉक तथा तहसील एवं नगर निकायों में लिखवाना सुनिश्चित करें। चिकित्सक द्वारा प्रिस्क्रिप्शन में मरीजों को मन प्रभावी औषधि की निर्धारित समय सीमा को लेकर जानकारी प्राप्त की गयी एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
क्वैक अस्पतालों को लेकर भी जानकारी प्राप्त की गयी एवं औषधि निरीक्षक को इनके निरीक्षण के समय टीम के साथ रहने के निर्देश दिए।
प्रजापिता ब्रह्मकुमारी संस्था एवं गायत्री परिवार से जुड़े लोगों से उनके द्वारा इसके अंतर्गत किये गये कार्यों के विषय में जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
प्रहरी क्लब को लेकर भी जानकारी प्राप्त की गयी तथा संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि नियमित रूप से कार्यक्रम आयोजित किये जाएं।जनपद में नशा मुक्त अभियान के अन्तर्गत आयोजित सभी गतिविधियों और कार्यक्रमों को डीपीएमयू के माध्यम से संबंधित वेबसाइट पर अपलोड करने के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मैडिकल स्टोरों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने को लेकर भी जानकारी प्राप्त की एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। नशा मुक्ति केन्द्र, ऑपरेशन सवेरा एवं ऑपरेशन कवच पर भी चर्चा की गयी एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, उप जिलाधिकारी गुन्नौर अवधेश कुमार, जिला आबकारी अधिकारी अनुपम राजन सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।