हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 01 सितम्बर 2025*
बैठक के अन्तर्गत अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा द्वारा बैठक के प्रमुख बिन्दुओं से अवगत कराया और उन्होंने बताया कि 5 सितम्बर को ईद मिलाद उन नवी मनाया जाएगा एवं 6 सितम्बर को अनंत चतुर्दशी मनाया जाएगा जिसमें भगवान गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन एवं नवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोई भी नयी परम्परा नहीं डाली जाएगी। गणेश प्रतिमा विसर्जन के अन्तर्गत कोई भी प्रतिमा सीधे नदी में विसर्जित नहीं की जाएगी। निर्धारित स्थान पर गड्ढे तैयार किये जाएंगे उनमें ही प्रतिमाओं को विसर्जित किया जाएगा। विसर्जन यात्रा केवल निर्धारित रुट पर ही होगी। नवरात्रि आदि के जुलूसों पर भी कोई नयी परम्परा नहीं डाली जाएगी।
आगामी त्योहारों को लेकर एवं रास्ते आदि के संबंध में शांति समिति के सदस्यों से समस्याओं एवं सुझाव प्राप्त किये गये।एडवोकेट विनय वार्ष्णेय बबराला ने कहा कि विसर्जन के समय चलने वाले डीजे को बबराला में ही निर्धारित स्थान पर रोका जाए।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अनंत चतुर्दशी पर गणेश प्रतिमा का विसर्जन 4 सितम्बर को एवं मुख्य रूप से 6 सितम्बर को होगा। 5 सितम्बर को ईद मिलाद उन नवी का जुलूस निकाला जाएगा। सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी। पुलिस अधीक्षक ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी जुलूस के डीजे में दो से अधिक स्पीकर न लगे हों यह सुनिश्चित किया जाए। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने अपने थानाक्षेत्र में जुलूस के आयोजन में क्या क्या चीजें होंगी उनके लिए नोडल नियुक्त कर उनके साथ बैठक की जाए इसमें ईद मिलाद उन नवी तथा गणेश प्रतिमा विसर्जन के जुलूसों के सदस्यों एवं डीजे संचालकों को भी बुलाया जाए।
जुलूसों में कोई नयी परम्परा नहीं डाली जाए। गणेश प्रतिमा विसर्जन को लेकर समय से विसर्जन के लिए गड्ढे खुद जाएं अधिशासी अधिकारी इसको देख लें।
अपर पुलिस अधीक्षक अनुकृति शर्मा ने कहा कि बड़ी मूर्ति एवं छोटी मूर्ति के लिए अलग अलग गड्ढे बनें तथा इसमें रैम्प भी बना हो ताकि कोई दुर्घटना न घटित हो सके।
शांति समिति के सदस्य मुफ्ती मौलाना आलम रजा खां नूरी ने कहा कि जुलूसों के समय नगर में भारी वाहन न आएं तथा साफ सफाई एवं पेयजल एवं विद्युत की सुचारु व्यवस्था रहे। जुलूसों के समय कोई आवारा पशु न आ पाए इसके लिए जगह जगह पर वैरीकेडिंग हो। सम्भल से शांति समिति के सदस्य अनंत अग्रवाल ने आगामी रामनवमी एवं रामलीला के विषय में बताते हुए नगर पालिका द्वारा व्यवस्था बनायी जाएं। सिरसी के पूर्व चेयरमैन वसीम खां ने सिरसी में रेलवे क्रासिंग के पास सड़क में गड्ढे की बात कही।
जिलाधिकारी ने कहा कि अनंत चतुर्दशी पर लगभग 100 प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा। पीओपी, चूना तथा गोबर मिट्टी की प्रतिमाओं का ही विसर्जन किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने ईद मिलाद उन नवी एवं आगामी त्यौहारों को लेकर भी दिशा निर्देशित किया उन्होंने कहा कि एसडीएम एवं क्षेत्राधिकारी समन्वय बनाकर डयूटी करें।
उन्होंने कहा कि एक एक व्यक्ति एवं समुदाय एवं उनकी समस्याओं को ध्यान में रखा जाए। विद्युत एवं पेयजल की निर्वाध आपूर्ति रहे। साफ सफाई की व्यवस्था अच्छी रहे इसको भी देखें।
निराश्रित गो वंशों को लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि एक अभियान चलाते हुए निराश्रित गोवंशों को संरक्षित किया जाए। लोक निर्माण विभाग के संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सड़कों के गड्ढों को भर जाए एवं उप जिलाधिकारी तथा क्षेत्राधिकार फुट पेट्रोलिंग करें। जिलाधिकारी ने महिला सुरक्षा ,जनसुनवाई एवं विरासत ,अंश निर्धारण आदि पर भी चर्चा की एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट ,अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक अनुकृति शर्मा एवं समस्त उप जिलाधिकारी एवं समस्त क्षेत्राधिकार एवं समस्त संबंधित अधिकारी कर्मचारी तथा शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।