हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 01 सितम्बर 2025
आज जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया एवं पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई द्वारा नगर पालिका चंदौसी क्षेत्र के अन्तर्गत सीकरी गेट सलीम की पुलिया तथा सुभाष रोड़, गौशाला रोड़ पर बारिश के दृष्टिगत नालों एवं पुलियाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सुरक्षा के दृष्टिगत पुलियाओं के किनारे आड की व्यवस्था की जाए। नालों को जाल के द्वारा ढकवाया जाए ताकि समय समय पर नालों की अच्छे से साफ सफाई की जा सके। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी चंदौसी को निर्देशित करते हुए कहा कि नगर क्षेत्र में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका चंदौसी के साथ पैदल भ्रमण करते हुए नाले एवं नालियों तथा सडकों की स्थिति का जायजा लें। शीघ्र ही नालों को जाल से ढकवाना सुनिश्चित करें। कोई भी नाला खुला न रहे यह सुनिश्चित किया जाए। नालों की साफ सफाई भी सुनिश्चित की जाए।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी चंदौसी आशुतोष तिवारी एवं नायब तहसीलदार,नगर पालिका चंदौसी अध्यक्ष लता वार्ष्णेय एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।

