हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 26 सितम्बर 2025
सी एल गुप्ता नेत्र संस्थान की ओर से आज ग्रामीण नेत्र स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन जिला संभल के बबराला में आयोजित किया गया इस कार्यक्रम का उद्देश्य संभल को मोतियाबिंद से होने वाले अंधत्व को मुक्त करना है
इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉक्टर राजेंद्र पैंसिया ने किया एवं निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का भी फीता काटकर शुभारंभ किया
जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में पधारे सभी आगंतुकों को संबोधित करते हुए संभल शहर को एक उत्कृष्ट एवं जागरूक जिला बनाने की अपील की उन्होंने मोतियाबिंद से होने वाले अंधत्त्व को दूर करने के लिए चलाए जा रहे इस अभियान के लिए सी एल गुप्ता नेत्र संस्थान साइटसेवर इंडिया एवं चोलामंडलम फाइनेंस लिमिटेड का धन्यवाद दिया और कहा कि यह बहुत गौरव की बात है कि संभल से इस अभियान का शुभारंभ किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने प्राचीन वेदों पर भी प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि वेद जीवन के हर पक्ष को छूते हैं। प्रत्येक नागरिक हमारे लिए देवतुल्य है। जिलाधिकारी ने समर्थ उत्तर प्रदेश विकसित उत्तर प्रदेश@2047 अभियान के विषय में भी बताया उन्होंने कहा कि विजन डॉक्यूमेंट के लिए 12 सेक्टर में से किसी भी क्षेत्र में सभी लोग अपने सुझाव दें।एक सिम कार्ड से तीन सुझाव दिये जा सकते हैं। उन्होंने मिशन शक्ति 5.0 अभियान तथा सम्भल कल्कि महोत्सव विकासोत्सव तथा एक पुष्प एवं एक पुस्तक अभियान एवं घर बने पुस्तकालय, प्लास्टिक मुक्तिकरण के विषय में भी बताया।
कार्यक्रम के अंतर्गत संस्थान की वाइस चेयरपर्सन डॉक्टर आशी खुराना ने संस्थान के द्वारा प्रदान की जा रही नेत्र सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया उन्होंने sightsavers इंडिया के साथ मिलकर सम्भल को मोतियाबिंद से होने वाले अंधत्व से मुक्त करने की अपील की,उन्होंने बताया कि संस्थान की नेत्र जांच टीम मरीजों का चिन्हिकरण करेगी एवं उन्हें नेत्र स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी
संस्थान की ट्रस्टी शिखा गुप्ता ने वसुदेव कुटुंबकम की भावना को चरितार्थ करते हुए कहा कि हमारा संस्थान हर आयु वर्ग एवं समुदाय तक पहुंचकर उत्तम गुणवत्ता के साथ उन्हें नेत्र स्वास्थ्य चिकित्सा दे रहा है,जिसके लिए हमारी आउटरीज टीम पूरी तन्मयता के साथ काम कर रही है
कार्यक्रम में श्री आर एन मोहंती कंट्री हेड- साइट सेवर इंडिया ने बताया की उत्तर प्रदेश के 19 जनपदों में ऐसा कार्यक्रम चलाया जा रहा है,कार्यक्रम के अंतर्गत गरीब और असहाय और सुदूर क्षेत्रों में बसे हुए लोगों तक गुणवत्ता पूर्ण नेत्रस्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने का हमारा उद्देश्य है कार्यक्रम के अंतर्गत मोतियाबिंद से होने वाले अंधत्व से ग्रसित लोगों की पहचान कर उनको प्राथमिकता के आधार पर नेत्र चिकित्सा सेवाएँ दी जाएगी, इस सेवा को प्रदान करने के लिए सी एल गुप्ता नेत्र संस्थान एवं संभल प्रशासन से सहयोग की अपेक्षा की, उन्होंने कहा कि हम अपने सुनिश्चित किए हुए मानकों के अनुसार पूरी गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए कैंप व अन्य गतिविधियों के माध्यम से दोनो आँखो में ctaract से होने वाली अंधता बी एल बि सी की घोषणा करते हैं
इस कार्यक्रम को सहयोग करने वाली संस्था चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी लिमिटेड के सीएसआर हेड श्री नरेंद्र कुमार जी ने संभल निवासियों से यही अपील की कि वह अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहे और समय-समय पर अपना नेत्र परीक्षण करते रहें जिससे कि देश के में पढ़ते हुए अंधता के दर को काम किया जा सके यही हमारी सच्ची राष्ट्र सेवा होगी, उन्होंने कार्यक्रम की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए कहां की हमें जरूरतमंद लोगों तक पहुंचकर उनका जीवन खुशहाल बनाना है उन्होंने यह आश्वासन दिया कि चोलामंडलम एवं साइड सेवर इंडिया सी एल गुप्ता नेत्र संस्थानके साथ मिलकर इस कार्यक्रम को और भी अधिक सफल बनाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं
साइट सेवर इंडिया से आए प्रमोद त्रिपाठी ने प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि बिलैटरल कैटरेक्ट बैकलॉग फ्री समाज का निर्माण तभी संभव है नेत्र चिकित्सा ऐसी पंचयतो एवं ग्रामों तक पहुंच सके जो दूरस्थ है और लोगो की पहुँच में नहीं है इसी बात को ध्यान में रखते हुए साइट सेवर इंडिया के माध्यम से यह प्रोजेक्ट के लिए संभल जिला का चयन किया गया संस्थान की प्रशासनिक अधिकारी गरिमा सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया
विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद संभल सीएमओ डॉक्टर तरुण पाठक ने पांच ग्राम पंचायतो को मोतियाबिंद से होने वाले अंधत्व से मुक्त होने पर ग्राम प्रधानों -रेवाड़ा से चंद्रपाल सिंह, झुकेड़ा से गुड्डी देवी, नंदपुर से अनीता यादव, लावर से सुमन, देवर कंचन से राम प्रकाश को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और कहां की अगर प्रधानों का सहयोग इसी तरह मिलता रहा तो यह कार्यक्रम अभूतपूर्व शीघ्रता से चल पाएगा
संस्थान के सचिव गुरविंदर सिंह जी ने नेत्र दाता परिवारों को माला पहनकर उनका सम्मान किया,
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रोजेक्ट हेड लोकेश चौहान, आउटरीच मैनेजर सत्य प्रकाश, आउटरीच कोऑर्डिनेटर सौरभ, रवि, आयुष, शान ए आलम, जीशान एवं समस्त आउटरेज टीम का सहयोग रहा
.jpeg)
