खाद के लिए आधी रात से लाइन में किसान डीएपी की किल्लत से ग्रामीणों में भारी नाराज़गी, आंदोलन की चेतावनी
जसवंतनगर। कृभको किसान भारती क्रय केंद्रों पर डीएपी उर्वरक की किल्लत से किसान बेहाल हैं। हालात यह हैं कि खाद लेने के लिए ग्रामीण आधी रात से ही लाइन में लग जाते हैं। रविवार की रात से ही महिलाएं, बुजुर्ग और पुरुष केंद्र पर पहुंच गए। सुबह तक हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी। यहां तक कि नवजात बच्चों को गोद में लिए माताएं भी कतार में नजर आईं।
ग्रामीण महिलाओं ममता, शालिनी, रेखा, मीना, सीमा, पार्वती, मीरा और किसानों सर्वेश, राजू, पिंटू, श्यामवीर, मोहित, लालू, पंकज, रामदुलारे, मुनीम, राजेन्द्र, विक्रम आदि ने बताया कि कई दिनों से वे लाइन में लग रहे हैं, लेकिन खाद हाथ नहीं लग रही। उनका कहना है कि खाद न मिलने से समय पर सरसों की बुवाई नहीं हो पा रही है। वहीं यूरिया नहीं मिलने से पिछली फसलें भी बिना खाद के बर्बादी के कगार पर हैं।किसानों ने नाराज़गी जताते हुए कहा कि सरकार किसानों की सुध नहीं ले रही और केंद्रों पर कालाबाज़ारी का खेल जारी है। “पैसे देकर भी खाद नहीं मिल रही, आखिर हम अपनी फसल कैसे बचाएं?” एक किसान ने सवाल उठाया।
ग्रामीणों ने प्रशासन से तुरंत खाद उपलब्ध कराने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि अगर स्थिति जल्द नहीं सुधरी तो उन्हें आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। किसानों की बढ़ती नाराज़गी को देखते हुए अब प्रशासनिक तैयारियों और वितरण व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। किसानों ने साफ कहा कि वे अब और चुप नहीं बैठेंगे। कृभको के मैनेजर अमित कुमार ने बताया खाद की कमी नही है नियमानुसार सबको दी जायेगी।
फ़ोटो: कृभको पर लगी भीड़