आरडीएस पब्लिक स्कूल में सम्पन्न हुआ प्रथम सोपान प्रशिक्षण शिविर
जिला कला संस्कृति पदाधिकारी डॉ० विभा भारती समापन समारोह में रहीं मुख्य अतिथि
छपरा :-- आरडीएस पब्लिक स्कूल में भारत स्काउट एवं गाइड का प्रथम सोपान प्रशिक्षण शिविर सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। समापन समारोह में जिला कला संस्कृति पदाधिकारी डॉ० विभा भारती मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं।
यह पांच दिवसीय शिविर, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (समग्र शिक्षा) के पत्र के आलोक में संचालित किया गया। शिविर के दौरान छात्र-छात्राओं को स्काउटिंग-गाइडिंग की विभिन्न गतिविधियों जैसे ध्वज शिष्टाचार, गांठ विद्या,प्राथमिक उपचार,मार्च पास्ट,बी०पी० सिक्स,प्रतिज्ञा एवं नियमों की जानकारी दी गई।
समापन समारोह में जिला संगठन आयुक्त(स्काउट)अमन राज, विद्यालय के निदेशक जगदीश सिंह, प्राचार्य अशोक कुमार ठाकुर, जिला प्रशिक्षक प्रणव, आशुतोष, आलोक, कल्पना एवं आकृति रचना उपस्थित रहे। इसके साथ ही विद्यालय की शिक्षिका नेहा पाण्डेय, इन्दु कुमारी, पवन पाण्डेय, दृष्टि कुमारी, योगेंद्र चौबे, जयप्रकाश दुबे, मनोरमा सिंह एवं चंद्रशेखर शर्मा सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं की भूमिका शिविर के सफल संचालन में सराहनीय रही।