Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

सारण डीएम की अध्यक्षता में छपरा आयोजना क्षेत्र प्राधिकार के विभिन्न स्टेक होल्डर्स की हुई बैठक

 हम भारती न्यूज़

संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार 


सारण डीएम की अध्यक्षता में छपरा आयोजना क्षेत्र प्राधिकार के विभिन्न स्टेक होल्डर्स की हुई बैठक




माननीय मंत्री सूचना एवं प्रावैधिकी विभाग, बिहार एवं सांसद सारण भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे

 

कंसल्टेंट एजेंसी द्वारा छपरा आयोजना क्षेत्र का GIS आधारित मास्टर प्लान के स्टेज-5 का दिया गया प्रस्तुतिकरण


इस स्टेज के तहत मास्टर प्लान के ड्राफ्ट प्रोपोसल पर स्टेकहोल्डर्स से ली गई राय एवं सुझाव


सारण डीएम श्री अमन समीर की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय सभागार में छपरा आयोजना क्षेत्र प्राधिकार की बैठक आहुत की गई। भविष्य की आकांक्षाओं के अनुरूप शहरी क्षेत्रों के विकास को लेकर लगभग 101 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल में छपरा आयोजना क्षेत्र निर्धारित किया गया है। वर्त्तमान में इसमें छपरा, रिविलगंज एवं मांझी प्रखंड के 65 राजस्व ग्राम तथा छपरा नगर निगम एवं  रिविलगंज नगर पंचायत का क्षेत्र शामिल है। हाल ही में सरकार द्वारा छपरा आयोजना क्षेत्र को लगभग 332 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल में विस्तारित किया गया है।


GIS के आधार पर सम्पूर्ण प्लानिंग एरिया का मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है। लैंड यूज पैटर्न के आधार पर अलग-अलग गतिविधियों के विकास लिए अलग-अलग एरिया को चिन्हित किया जा रहा है। भविष्य की आकांक्षाओं के अनुरूप मास्टर प्लान के तहत आवासीय क्षेत्र, व्यवसायिक क्षेत्र, इंडस्ट्रियल हब, रिक्रिएशन हब, ग्रीन जोन आदि का भी प्रावधान किया जा रहा है। माननीय सांसद सारण ने मास्टर प्लान में प्लानिंग एरिया में ड्रेनेज सिस्टम के प्लान पर विशेष बल देने को कहा, इसके लिये बुडको एवं स्थानीय प्रतिनिधियों से भी राय शुमारी करने को कहा गया।

 माननीय सांसद एवं विधान पार्षद श्री वीरेंद्र नारायण यादव ने स्थानीय स्तर पर और भी लोगों से राय एवं सुझाव लेने पर बल दिया। सभी स्तर से प्राप्त सुझावों को मास्टर प्लान के ड्राफ्ट में समाहित कर ड्राफ्ट को अंतिम रूप दिया जायेगा।


बैठक में विधान पार्षद श्री वीरेंद्र नारायण यादव, महापौर, उपमहापौर,उपविकास आयुक्त, नगर आयुक्त,अपर समाहर्त्ता, अन्य स्टेकहोल्डर्स, कंसलटेंट एजेंसी के प्रतिनिधि गण आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies