हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
माननीय सदस्य गौ सेवा आयोग श्री दीपक गोयल जी द्वारा दोनों गौशालाओं में गौ पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ साथ ही साथ गायों को फूल माला पहनकर तथा गुड खिलाकर पूजन किया गया।
गौशाला तलवार व
गौशाला घंसूरपुर में पूजन के समय जनपद संभल से मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ शैलेंद्र कुमार सिंह, पशु चिकित्सालय सिरसी से डॉक्टर अवधेश पटेल व पशुधन प्रसार अधिकारी नृपेंद्र नंदन शर्मा जी के साथ-साथ सचिव, प्रधान व समस्त गौशाला स्टाफ उपस्थित रहा
माननीय सदस्य जी ने भूसा, चोकर, हरा चारा की व्यवस्था प्रतिदिन सुनिश्चित की जाय, साफ सफाई तथा गौवंश को सुपुर्दगी में देने पर जोर दिया ।
