हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
प्रेस विज्ञप्ति
उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन में माननीय जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री दुर्ग नरायन सिंह के आदेशानुसार व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, संभल स्थित चंदौसी, श्री विभांशु सुधीर के निर्देशन में आज दिनांक-03.10.2025 को महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु मिशन शक्ति विशेष अभियान के तहत बाबूराम सरस्वती इण्टर कॉलेज चंदौसी जनपद संभल में महिलाओं एवं बालिकाओं से संबंधित विभिन्न प्राविधानों का प्रचार-प्रसार किया गया। उक्त कार्यक्रम के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, संभल द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने एसिड अटैक, घरेलू हिंसा, महिला उत्पीड़न, दहेज प्रताड़ना, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न, बाल विवाह निषेध, महिला सुरक्षा एवं सशक्तीकरण से जुड़े महत्वपूर्ण कानूनी प्रावधानों पर विस्तृत जानकारी दी। साथ ही निःशुल्क विधिक सेवा हेल्पलाइन 15100 की जानकारी भी दी गई। तथा अन्य अपराधों के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर महिलाओं व बालिकाओं को अपने अधिकारों के प्रति सजग रहनें व किसी भी प्रकार की समस्या होने पर निःशुल्क विधिक सहायता प्राप्त करने हेतु जागरूक किया। उक्त कार्यक्रम के अवसर पर डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल संभल श्री चंद्रपाल सिंह, असिस्टेंट श्री मयंक गोयल, पैनल लॉयर श्री प्रदीप मिश्रा, मध्यस्थ अधिवक्ता श्रीमती नीलम वाष्र्णेय, पीएलवी श्री अतुल कुमार, अध्यापिका कु. शीलत रानी, श्रीमती सोनम आदि उपस्थित रहे।

