हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
युवक/युवतियों उ०प्र० खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले बेरोजगार युवक/युवतियों को अधिकतम रू0-10.00 लाख तक का वित्तीय ऋण बैंको के माध्यम से दिलाये जाने का प्राविधान है। इसके अन्तर्गत सामान्य वर्ग के पुरूष लाभार्थियों को पूँजीगत ऋण पर बैंक द्वारा प्रभारित ब्याज में से 4 प्रतिशत ब्याज उद्यमी द्वारा वहन किया जाएगा, शेष ब्याज का भुगतान, ब्याज उपादान के रूप में 05 वर्षों तक प्रतिवर्ष 20 प्रतिशत घटते क्रम मे शेष पूँजीगत ऋण पर वित्तपोषण करने वाली बैंक को उपलब्ध कराया जाएगा। आरक्षित वर्ग (अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, विकलांग, भूतपूर्व सैनिक एवं महिलाओं) को पूँजीगत ऋण पर बैंक द्वारा प्रभारित समस्त ब्याज की धनराशि ब्याज उपादान के रूप में 05 वर्षों तक प्रतिवर्ष 20 प्रतिशत घटते क्रम में उपलब्ध करायी जाएगी।
स्पष्ट है कि इस योजना में उद्यम की स्थापना करने वाले लाभार्थियों को बहुत अधिक लाभप्रदान किया जा रहा है, जिसके कारण उद्यम की सफलता की सम्भावनाए काफी बढ़ गई है। ग्रामीण क्षेत्र में उद्यम की स्थापना हेतु यह योजना काफी सार्थक एवं लाभप्रद है। आवेदक अपना आवेदन ऑन लाईन (cmegp.data-center.co.in) पर दिनांक-15.12.2025 तक कर सकते है। जनपद को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिये 13 इकाईयों तथा वित्तीय 65.00 लाख का लक्ष्य प्राप्त हुआ है।
इच्छुक ग्रामीण क्षेत्र के आवेदक ऑनलाईन पोर्टल (cmegp.data-center.co.in) पर जल्द से जल्द अपना आवेदन करायें, ताकि ग्रामीण स्तर पर अधिकाधिक रोजगार सृजन कराया जा सके। आवेदक की आयु 18 वर्ष से 50 वर्ष के बीच हो। 5.00 लाख से ऊपर की परियोजना के लिये न्यूनतम 8वीं पास होना अनिवार्य है। ऑन लाइन आवेदन हेतु अनिवार्य दस्तावेज आधार कार्ड, जाति, निवास, शैक्षिक प्रमाण पत्र, प्रोजेक्ट रिपोर्ट। अधिक जानकारी के लिये जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, स्टेशन रोर्ड बहजोई से सम्पर्क करे, मो0 7408410825, 8279915270 पर भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी सम्भल
