हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 19 नवंबर 2025
आज कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत जिला स्वास्थ्य समिति ( शासी निकाय) की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के अन्तर्गत पूर्व जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक के बिन्दुओं पर क्या अनुपालन हुआ उस पर चर्चा की गयी। जननी सुरक्षा योजना को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा एफआरयू,तथा एचएमआईएस पोर्टल पर एएनसी जांच, प्रसव तथा टीकाकरण, आरसीएच फीडिंग, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु संविदा कर्मचारियों के वार्षिक वेतन वृद्धि, लॉयल्टी बोनस आदि, सीएचओ द्वारा स्थानांतरण के आवेदन, सीएचओ द्वारा ई संजीवनी ओपीडी स्थिति विकास खण्ड वार पर चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी सीएचओ का प्रतिदिन औसत 10 से कम आता है तो नो वर्क नो पे के आधार पर आवश्यक कार्यवाही की जाए। आभा आईडी को लेकर भी चर्चा की गयी जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि आभा आईडी की प्रगति बढाने के लिए एक अभियान चलाया जाए तथा प्रत्येक आशा का प्रतिदिन का लक्ष्य निर्धारित किया जाए। ई कवच पर आभा आईडी तथा ई कवच पर सैम बच्चों को लेकर भी चर्चा की गयी। मातृ मृत्यु दर, जन्म पंजीकरण को लेकर भी चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि सबसे कम जन्म पंजीकरण करने वाले कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं उससे ऊपर वाले संबंधित कार्मिकों को स्पष्टीकरण जारी किया जाए। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एचबीएनसी को लेकर भी चर्चा की गयी तथा रिपोर्टिंग के गैप को खत्म करने तथा जिम्मेदार आशाओं पर कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। एनक्यूएएस के अन्तर्गत आने वाले आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में निर्माण कार्यों एवं अन्य मानकों को लेकर खण्ड विकास अधिकारियों के साथ चर्चा की एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को इसको प्राथमिकता पर रखने के निर्देश दिए। वीएचएसएनडी सत्र, आशा कलस्टर मीटिंग, वैक्सीन अपडेशन, जीरो वैक्सीनेशन पर भी चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि झोलाछाप के यहाँ औषधि कहाँ से सप्लाई होती है उसको औषधि निरीक्षक विशेष रूप जांच करें तथा संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी जिला स्वास्थ्य समिति की बैठकों में औषधि निरीक्षक भी सम्मिलित रहें।आयुर्वेद एवं होम्योपैथी को लेकर भी चर्चा की गयी तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तरुण पाठक, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजेन्द्र सिंह सैनी, एवं समस्त एमओआईसी एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।

