आगरा में फेरे होने से पहले पुलिस पहुंची और नाबालिग दुल्हन मिलने पर दूल्हा बिना शादी लौट गया
★ हेल्पलाइन 1098 की सूचना पर पुलिस मंडप में पहुंची और 17 साल की दुल्हन का विवाह तुरंत रुकवा दिया
★ अलीगढ़ से आई बारात वापस लौट गई जब चाइल्ड लाइन ने मंडप में लड़की की उम्र 17 वर्ष पाई
★ दस्तावेज चेक में नाबालिग साबित होते ही पुलिस ने शादी रुकवाई और दूल्हा पक्ष बिना फेरे वापस लौट गया
★ फेरों की तैयारी चल रही थी तभी पुलिस पहुंच गई और नाबालिग विवाह के आरोप में पूरा समारोह रोक दिया
★ पुलिस व चाइल्ड लाइन की कार्रवाई से मंडप में अफरा-तफरी, 17 वर्षीय लड़की की शादी तुरंत रुकवाई गई
★ नाबालिग से शादी पर कार्रवाई की चेतावनी के बाद दूल्हा पक्ष बारात सहित लौट गया, पुलिस ने मामला संभाला
