हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन में प्रास्तावित आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांकित 13.12.2025 के सफलतापूर्वक आयोजन एवं व्यापक प्रचार-प्रसार के संबंध में माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डॉ विदुषी सिंह के आदेशानुसार आज दिनांक 11.11.2025 को नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत/अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश, सम्भल स्थित चन्दौसी श्री अवेधश कुमार सिंह के विश्राम कक्ष में एक बैठक समस्त तहसीलदार, समस्त नगर पंचायत एवं नगर पालिक परिषद के अधिशात्ती अधिकारी एवं परिवहन विभाग से सम्बन्धित अधिकारी के साथ आयोजित की गयी। जिसमें नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत/अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश सम्भल स्थित चन्दौसी द्वारा आगामी लोक अदालत में संपत्ति अधिग्रहण, वित्तीय विवाद, वैवाहिक मुद्दों जैसे पारिवारिक विवाद, धन वसूली से संबंधित मामले, श्रम विवाद से संबंधिक मुद्दे तथा सार्वजिनक उपयोगिता बिलों जैसे बिजली या पानी से संबंधित मामलों को अधिक से अधिक संख्या में सुलह-समझौतों के माध्यम से निस्तारण के संबंध में दिशा-निर्देश दिये गये। उपरोक्त बैठक के अवसर पर श्री विभांशु सुधीर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सम्भल स्थित चन्दौसी, तहसीलदार चन्दौसी श्री रविसोनकर, रविन्द्र विक्रम तहसीलदार गुन्नौर, योगेन्द्र यादव पी.टी.ओ. सम्भल, अनरेश तिवारी अधिशासी अधिकारी बबराला गुन्नौर, अमन बर्मा जूनियर इंजिनियर सिविल, सुमित कुमार एस.एफ.आई. सम्भल, विभाशु सिंह इजीनियर जिला पंचायत, चेतांक सारस्वत अधिशासी अधिकारी नगर पचायत गवा आदि उपस्थित रहे। यह जानकारी नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत/अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश, सन्भल स्थित चन्दौसी श्री अवेधश कुमार सिंह द्वारा दी गयी।
